- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खाद, बीज की समस्या सहित अन्य...
Panna News: खाद, बीज की समस्या सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन 26 को

- खाद, बीज की समस्या सहित अन्य मुद्दों को लेकर
- कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन 26 को
Panna News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार दिनांक 26 जुलाई 2025 को दोपहर ०1 बजे शहर के गांधी चौक पर जिला स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन का कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा के नेतृत्व में रखा गया है। कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न हुई जिसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की गई है। जिसमें जिले में खाद की कमी, गरीब किसानों को बीज वितरण में किए गए घोटाला, स्मार्ट मीटर के कारण उत्पन्न बिजली के बिलों की समस्या एवं अनियमित कटौती की समस्याएं, प्रदूषित पानी की सप्लाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था, नशे का बढ़ता अवैध कारोबार, जर्जर एवं खस्ताहाल सडक़े, बढ़ता हुआ टैक्स, गली एवं मोहल्ले की सीसी रोड की खुदाई करके खुला छोड़ देना तथा अन्य स्थानीय मुद्दों व जन समस्याओं को लेकर विशाल प्रदर्शन किया तथा ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें सभी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं तथा आम जनता से उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है व दोपहर ०१ बजे से स्थानीय गांधी चौक में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी संजय यादव पूर्व विधायक बरगी, जिले के सह प्रभारी श्रीमती कल्पना वर्मा पूर्व विधायक रैगांव, राजभान सिंह, भूपेंद्र राहुल भी उपस्थित रहेंगे।
Created On :   24 July 2025 2:19 PM IST