Panna News: मलघन के आदिवासी बाहुल्य चितारवरा में निकली दण्डवत यात्रा, देवमाता स्थान से शुरू होकर गौमाता एवं राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

मलघन के आदिवासी बाहुल्य चितारवरा में निकली दण्डवत यात्रा, देवमाता स्थान से शुरू होकर गौमाता एवं राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन
  • मलघन के आदिवासी बाहुल्य चितारवरा में निकली दण्डवत यात्रा
  • देवमाता स्थान से शुरू होकर गौमाता एवं राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

Panna News: शाहनगर विकासखण्ड के मलघन गांव में पन्ना जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह के नेतृत्व में पूर्व प्रदेश महासचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल तिवारी ने सैकङों समर्थकों के साथ मलघन गांव के आदिवासी बस्ती चितारवरा गांव में स्थित देव स्थान दिसाई देवी माता मंन्दिर में श्रीफल भेंटकर दंङवत यात्रा निकाली। रघुपति राघव राजाराम की ध्वनि में ढोलक की तान और मंजीरे की करतल ध्वनि में कीचड से सनी सङक खेतों से होते हुये बस्ती तक दंडवत व्रत यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में चितारवारा सहित मलघन गांव की मूलभूत समस्याओं में सङक, बिजली, जर्जर स्कूल और बारिश में टपकते छत के नीचे बैठे स्कूलों के हालत देखे। इस दौरान गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने व शाहनगर से बोरी तक का मार्ग दुरूस्त करवाने सहित अन्य चीजों के बारे में अनिल तिवारी को बताया। इस दौरान भूपेन्द्र सिंह बुंदेला, राजबहादुर पटेल, माखन पटेल, रज्जन यादव, कपिल मिश्रा, शिवकुमार सोनी, अजय पाल लोधी, शुभम रजक व समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता रहे।

Created On :   22 July 2025 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story