Panna News: पटना तमोली पहाड पर पौधारोपण कर दिया गया प्रकृति संरक्षण का संदेश, दक्षिण वन मंडल के सलेहा वन परिक्षेत्र की प्रेरणादायक पहल

पटना तमोली पहाड पर पौधारोपण कर दिया गया प्रकृति संरक्षण का संदेश, दक्षिण वन मंडल के सलेहा वन परिक्षेत्र की प्रेरणादायक पहल
  • पटना तमोली पहाड पर पौधारोपण कर दिया गया प्रकृति संरक्षण का संदेश
  • दक्षिण वन मंडल के सलेहा वन परिक्षेत्र की प्रेरणादायक पहल

Panna News: दक्षिण वन मंडल पन्ना के सलेहा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम वन समिति पटना तमोली द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत एक भावनात्मक और पर्यावरण, संवेदनशील पहल को मूर्त रूप दिया गया। समिति के सदस्यों, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने मिलकर गांव के समीप स्थित पहाड की चोटी पर पहुँचकर पिलखन, पीपल, नीम जैसे महत्वपूर्ण एवं जीवनदायी वृक्षों के पौधे रोपे। यह चोटी समुद्र तल से लगभग 1800 फीट की ऊँचाई पर स्थित है जहाँ तक पहुँचना न केवल साहसिक बल्कि पर्यावरणीय समर्पण का प्रतीक भी है। यह आयोजन ना केवल प्रकृति से जुड़ाव का जीवंत उदाहरण था बल्कि अगली पीढियों में हरियाली के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागृत करने का एक सराहनीय प्रयास भी रहा।

ग्राम वन समिति के अध्यक्ष अजय चौरसिया ने इस अवसर पर उपस्थित सभी ग्रामीणों और विशेष रूप से बच्चों को संबोधित करते हुए कहा एक पेड़ माँ के नाम लगाना केवल पौधरोपण नहीं है यह हमारी धरती माता और अपनी जीवनदायिनी प्रकृति के प्रति श्रद्धा और कर्तव्य का प्रतीक है। प्रत्येक बच्चा अपने आँगन, विद्यालय या खेत में ऐसा पौधा लगा जहाँ वह उसकी देखरेख कर सके। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे सिर्फ पौधा लगाकर ही न रुकें बल्कि उसकी सुरक्षा और निरंतर देखरेख कर उसे एक वृक्ष के रूप में विकसित करें। उन्होंने यह भी बताया कि इस पहल से ग्रामवासियों और विशेष रूप से युवाओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति आत्मीय जुड़ाव बढ़ा है। पौधरोपण के पश्चात बच्चों ने पौधों के पास बैठकर पेड़ों और प्रकृति के महत्व पर चर्चा की जंगल की शांति को महसूस किया और यह अनुभव उनके लिये एक जीवंत प्रकृति पाठशाला बन गया। यह प्रयास न केवल क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक ठोस कदम है बल्कि पर्यावरणीय चेतना, सामाजिक सहभागिता और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति भावनात्मक लगाव को भी गहराई से संजोता है।

Created On :   22 July 2025 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story