Panna News: आयुष्मान आरोग्य मंदिर केन्द्र पहुंची प्रसूता, दरवाजे में लटका मिला ताला, दर्द से तड़पती प्रसूता को देख परिजन हुए परेशान

आयुष्मान आरोग्य मंदिर केन्द्र पहुंची प्रसूता, दरवाजे में लटका मिला ताला, दर्द से तड़पती प्रसूता को देख परिजन हुए परेशान
  • आयुष्मान आरोग्य मंदिर केन्द्र पहुंची प्रसूता
  • दरवाजे में लटका मिला ताला
  • दर्द से तड़पती प्रसूता को देख परिजन हुए परेशान

Panna News: बृजपुर कस्बा मुख्यालय स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र जो कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर घोषित है साथ ही साथ डिलेवरी प्वाइंट बनाया गया है जिससे अचंल की प्रसूता महिलाओं को २४ घंटे प्रसव से संबधित सेवायें दी जाती है किन्तु बृजपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जहां पर प्रसूताओं को सेवाओं की कमी का सामना करना पड रहा है वहीं स्टाफ की कमी के चलते यहां प्रसव के लिए लाई जाने वाली प्रसूताओं को परेशानी का सामना करना पडता है ऐसी भी स्थितियां आए दिन बनती है जब स्वास्थ्य केन्द्र में ताला बंदी हो जाती है। आज भी अस्पताल पहुंची प्रसूताओं को स्वास्थ्य केन्द्र का ताला बंद होने से परेशानी का सामना करना पडा। रविवार २० जुलाई की शाम एक २५ वर्षीय प्रसूता महिला उपस्वास्थ्य केन्द्र डिलेवरी प्वाइंट का ताला बंद होने और एक भी स्टाफ नहीं मिलने के चलते काफी समय तक असहनीय दर्द से तपड़ती रही और परिजनो को परेशान होना पडा। सामने आए पूरे घटना की जानकारी के अनुसार सिलधरा ग्राम निवासी मंजू यादव पति राकेश यादव उम्र २५ वर्ष के प्रसव वेदना बढऩे पर शाम ०६ बजे इसके परिजन मोटर साइकिल से प्रसूता को लेकर बृजपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अस्पताल में ताला लगा हुआ था एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं था।

परिजनों द्वारा पता किया तो यह जानकारी सामने आई कि अस्पताल में पदस्थ दोनों महिला नर्साे में से कोई भी नही है। नर्साे के बारे में पता किया तो यह जानकारी सामने आई कि श्रीमती प्रवीणा प्रजापति नाम की पदस्थ नर्स बाहर टे्रनिंग में चली गई है दूसरी पदस्थ नर्स श्रीमती पार्वती मंडल की तबीयत खराब है जो अपनी दवा कराने पन्ना चली गई थी। इस जानकारी से दर्द से तपड रही प्रसूता को देखकर परिजनों की चिंतायें बढ गईं और उनके द्वारा जननी एक्सप्रेस को कॉल किया गया जिसके देर से पहुंच पाने की जानकारी जननी एक्सप्रेस के कर्मचारी द्वारा बताई गई। इस दौरान करीब एक से डेढ़ तक घंटे तक प्रसूता दर्द से परेशान होकर जननी एक्सप्रेस के आने का इंतजार कर रही है। बुलाने पर पहुंचे अस्पताल के एक स्वीपर द्वारा बंद ताले को खोला गया और अस्पताल में प्रसूता दर्द से परेशान होते हुए एम्बूलेंस का इंतजार कर रही है।

सिर्फ दो नर्साे के भरोसे डिलेवरी प्वाइंट

उपस्वास्थ्य केन्द्र बृजपुर जो कि डिलेवरी प्वाइंट घोषित है और नियमानुसार २४ घंटे प्रसूताओं को प्रसव की सेवायें उपलब्ध है किन्तु इसके लिए मात्र दो नर्से ही पदस्थ है। डिलेवरी प्वाइंट में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ का पद भी स्वीकृत है जो की काफी समय से रिक्त पडा हुआ है और आए दिन इसके चलते आए दिन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अप्रिय स्थितियां देखी जा रही है। खासकर प्रसूताओ को बडी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Created On :   21 July 2025 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story