Panna News: स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, डॉक्टर अमित खरे को बताया सच्चा समाजसेवी

स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, डॉक्टर अमित खरे को बताया सच्चा समाजसेवी
  • स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ
  • डॉक्टर अमित खरे को बताया सच्चा समाजसेवी

Panna News: जबलपुर के मदन महल नागपुर रोड स्थित राम जानकी भवन में एलआईसी के सामने सर्व सुविधायुक्त स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल का आज भव्य शुभारंभ हुआ। प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री जालम सिंह ने कन्या पूजन और फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर जोर दिया। कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा और अधिवक्ता विवेक शिवहरे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जालम सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर श्रीराम सिंह ने डॉ. अमित खरे को एक सच्चा समाजसेवी बताते हुए उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने उपस्थित लोगों से आयुष्मान योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया।

जिसके तहत सरकार द्वारा मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। वहीं शुभारंभ अवसर पर समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने पवई स्थित प्रसिद्ध मां कलेही का स्मरण करते हुए प्रार्थना की उनकी कृपा सदैव बनीं रहे और हर दीन-हीन असहाय मरीजों की सेवा करने की शक्ति मिलती रहे। स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल के शुभारंभ समारोह में पूर्व पार्षद राजू पटेल, रुद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, राकेश पटेल, रुपेश पटेल, सतीश पटेल, राजू राजपूत सहित जबलपुर अधिवक्ता संघ के सदस्य, पवई विधानसभा के पत्रकारगण और जबलपुर एवं नरसिंहपुर से आमंत्रित विशिष्ट जन मौजूद रहे। यह नया अस्पताल जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को आधुनिक और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए तैयार है।

Created On :   21 July 2025 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story