Panna News: सात वर्षों से खराब विद्युत लाइन में नहीं हो सका सुधार, गांव के बाहर रखे ट्रांसफारमर से स्वयं की तारें खींचकर जलाते हैं लाईट

सात वर्षों से खराब विद्युत लाइन में नहीं हो सका सुधार, गांव के बाहर रखे ट्रांसफारमर से स्वयं की तारें खींचकर जलाते हैं लाईट

Panna News: रैपुरा से आठ किलोमीटर दूरी पर स्थित मूलपारा ग्राम पंचायत के गांव कूंडा में सात से आठ वर्ष पहले विद्युत पोल की ट्रांसमिशन लाइन खराब हो गई थी। जिसके बाद इस ट्रांसमिशन लाइन में कभी सुधार नहीं हो सका। हालत यह हो गई कि गांव के बाहर रखे एक मात्र ट्रांसफार्मर से लोग स्वयं के तार फंसाकर विद्युत सप्लाई ले जाते हैं। लोगों ने बताया कि जब भी कोई विद्युतकर्मी बिजली बिल लेने के लिए आते हंै तो हम लाइन के सुधार के लिए आग्रह करते हैं परंतु कभी सुधार नहीं हुआ। गांव के ही हुकुम ने बताया कि कई बार गांव से लोग विद्युत विभाग के रैपुरा स्थित कार्यालय गए शिकायत की परंतु स्थिति जस की तस है।

गांव में पतले तारों के हाल, कई बार हुई दुर्घटनाएं

हम लोगों के कहने पर गांव में बिजली की स्थिति देखने पहुंचे तो तारों का जाल देखकर हैरान रह गए। लगभग सात से आठ सौ घरों जिनमें लगभग पंद्रह सौ की संख्या में लोग रहते हैं उनके घरों तक बिजली इन्हीं पतले तारों के जाल से पहुंचती है। कई तारों में कट होते हैं तो कई टूट कर झूलते रहते हैं। अभी लगभग एक माह पहले एक गाय की मौत इन्हीं तारो से फैले करेंट से हो गई थी। गांव के लोगों ने बताया कि दो बार ऐसा हुआ जब किसान अपनी कटी हुई फसल ट्रॉली में लोडकर ला रहे थे तो इन्हीं तारो की चिंगारी से पूरी ट्राली में आग लगी और पूरी फसल खाख होगी।

इनका कहना है

मैं मामले को दिखवाता हूं जल्द ही समाधान का प्रयास करेंगे।

प्रमोद गेडाम, एस.ई. विद्युत विभाग पन्ना सर्किल

Created On :   29 Oct 2025 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story