Panna News: अलसी और सरसों मिल रहे चना और मसूर न मिलने से किसानों में दिखी निराशा

अलसी और सरसों मिल रहे चना और मसूर न मिलने से किसानों में दिखी निराशा

Panna News: तहसील शाहनगर व रैपुरा क्षेत्र के किसानों के लिए कृषि बीज भण्डार से नि:शुल्क बीज भंडार से नि:शुल्क बीज प्राप्त करने के लिए किसानों का पंजीकरण कर सरकार किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध करा रही है ताकि खेती को आधुनिक बनाया जा सके और उत्पादकता बढ़ाई जा सके। शाहनगर में पर्याप्त मात्रा में 60 प्रतिशत बीज बितरण कराया जा चुका है जिसमें अलसी और सरसों बीज शामिल हैं। किसान नारायण सिंह ने बताया की सरसों के बीज तो मिल रहा है पर चना व मसूर नहीं मिल रही इस साल अच्छी बारिश हुई थी पर चना मसूर अभी तक विभाग में नहीं आये अब बोवनी का भी अच्छा समय है।किसान करन सिंह निवासी भङरा ने बताया की बोना तो मसूर थी पर मिल ही नहीं रही।

इनका कहना है

मसूर कुछ मात्रा में आई थी जो खत्म हो चुकी है स्टॉक में अलसी व सरसों हैं। जो किसानों को वितरण किया जा रहा है। अभी चना व मसूर आ सकता है।

सौरव गुप्ता, एसडीओ कृषि विभाग शाहनगर

Created On :   29 Oct 2025 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story