Panna News: विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण 29 अक्टूबर से

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण 29 अक्टूबर से

Panna News: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 अंतर्गत ०3 नवम्बर तक प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है। इस क्रम में 29 अक्टूबर को निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण होगा जबकि बुधवार को ही शाम ०4 बजे से विधानसभा स्तरीय मॉस्टर ट्रेनर्स का ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। बीएलओ तथा बीएलओ सुपरवाईजर का प्रशिक्षण 30 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक होगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मधुवंतराव धुर्वे ने अनुविभागीय अधिकारी एवं पवई, गुनौर व पन्ना विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विधानसभा और तहसील स्तर पर बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर के आगामी प्रशिक्षण के लिए स्थान, तिथि व समय संबंधी पत्र जारी कर तथा विधानसभा के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण केन्द्र आवंटित कर प्रशिक्षण संपादित कराने के निर्देश दिए हैं।


Created On :   29 Oct 2025 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story