- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जमीन विवाद पर महिला से मारपीट, दो...
Panna News: जमीन विवाद पर महिला से मारपीट, दो पर मामला दर्ज

Panna News: पवई थाना कस्बा मुख्यालय वार्ड क्रमांक ६ बागरन टोला निवासी 65 वर्षीय महिला श्रीमती रामबाई बागरी ने थाना पवई में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी जमीन से निकले बाईपास रोड का मुआवजा शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है जिस पर मंजू उर्फ राजबहादुर बागरी ने कब्जा कर रखा है और उसे अपनी जमीन बताता है। इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है।
रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे मंजू उर्फ राजबहादुर बागरी अपनी पत्नी भानाबती बागरी के साथ फरियादिया के घर में घुस आया और जमीन को लेकर गाली-गलौंज व हांथापाई करने लगा। महिला को बाल पकडक़र घसीटा गया जिससे उसे हांथ, सिर और गर्दन में चोटें आईं। शोर मचाने पर परिजन व मोहल्लेवाले पहुंचे और बीच-बचाव किया। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२), ३३३,३(५) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   29 Oct 2025 1:51 PM IST














