Panna News: चार माह बाद भी अधूरी जांच, प्रसूता की मौत के मामले में नहीं लिए परिजनों के कथन

चार माह बाद भी अधूरी जांच, प्रसूता की मौत के मामले में नहीं लिए परिजनों के कथन

Panna News: प्रसूता की मौत के चार माह बाद भी स्वास्थ्य विभाग की जांच अधूरी पड़ी है। मामले में अब तक मृतिका के परिजनों के बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं जिससे जांच की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया गया है कि बीते 26 जून 2025 को पिपरिया खुर्द निवासी संजो लोधी की प्रसव के दौरान हालत बिगडऩे पर उसे रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से कटनी रेफर किया गया था जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने रैपुरा पहुंचकर जांच शुरू की थी। नियम के अनुसार मृतिका के परिजनों के बयान दर्ज किए जाना आवश्यक था किंतु चार माह बीत जाने के बाद भी यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। मृतिका के पति छोटे लोधी ने बताया कि वह लगातार जांच टीम का इंतजार कर रहा है।

उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा है कि प्रसव के दौरान गर्भाशय बाहर आने और अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण संजो की मौत हुई। उन्होंने कई बार अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई लेकिन अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं की गई तो इस तरह की घटनाएं दोबारा भी हो सकती हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Created On :   29 Oct 2025 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story