Panna News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेहा में डॉक्टर की हुई पदस्थापना

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेहा में डॉक्टर की हुई पदस्थापना

Panna News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेहा में विगत लंबे समय से डॉक्टर विहीन होने से मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिसकी मांग क्षेत्रवासियों द्वारा प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से की जा रही थी जिस पर जिला प्रशासन द्वारा स्थायी डॉक्टर की नियुक्ति की गई। 28 अक्टूबर को डॉ. जयप्रकाश सिंह द्वारा स्वास्थ्य केंद्र सलेहा का पदभार ग्रहण किया गया। डॉक्टर की नियुक्ति होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है जिन्हें इलाज के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता था। डॉ. जयप्रकाश सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि सलेहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेरी पहली प्राथमिकता हमेशा मरीज के हितों की होगी। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध रहूंगा कि यहां आने वाले हर मरीज को सर्वोत्तम और अच्छा इलाज कर सकूं।

Created On :   29 Oct 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story