- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- टाउन हॉल में पीएम आवास मेला 31...
Panna News: टाउन हॉल में पीएम आवास मेला 31 अक्टूबर को

Panna News: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत पन्ना नगर के जगन्नाथ स्वामी टाउन हॉल में शुक्रवार 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पीएम आवास मेला लगाया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां भी संपादित की जाएंगी जिसके तहत लोन मेला के शिविर में बैंक से होम लोन सुविधा, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, हेल्थ एवं आयुष्मान कैम्प, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत व स्वनिधि योजना के स्टॉल सहित आवेदन और दस्तावेज सत्यापन की सुविधा भी एक स्थल पर मिल सकेगी। इसके अलावा पौधरोपण और नुक्कड नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। सेल्फी बूथ और फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे। कलेक्टर ऊषा परमार ने पीएम आवास मेला शहरी अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री ऊर्जा विभाग, मुख्य प्रबंधक लीड बैंक, जिला आपूर्ति अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना को आवश्यक दायित्व सौंपे हैं।
Created On :   29 Oct 2025 4:05 PM IST













