- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मलेरिया नियंत्रण के लिए ग्राम...
Panna News: मलेरिया नियंत्रण के लिए ग्राम तिलगवां में दवा का हुआ छिड़काव

Panna News: पन्ना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत में तिलगवा में मच्छरों के फैलने से लोगों के बीमार होने की शिकायत सामने आ रही थी इस संबध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में मलेरिया और मच्छर नियंत्रण के लिए शिकायत दर्ज कराई गई थी शिकायत पर स्वास्थ्य प्रशासन के निर्देश के बाद मलेरिया विभाग की टीम द्वारा ग्राम में दवा का छिडकाव किया गया। सीबीएमओ डॉ. अभिषेक जैन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ द्वारा जिला मलेरिया अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह के सहयोग से ग्राम दवा छिडकाव हेतु ब्लॉक देवेन्द्रनगर से एमटीएम कमलेश प्रजापति के निर्देशन में दवा छिडकाव के लिए टीम गठित की गई थी और टीम के कर्मचारियों विनोद बाल्मीक, राधे गोविन्द सराकार, हरीशचंद्र, रामस्वरूप, पप्पू, सतीश, सुमित गोलू आदि द्वारा ग्रामवासियों से मुलाकात कर ग्राम में दवा छिडकाव कराया गया साथ ही संदिग्ध मरीजो की जांच के लिए मलेरिया स्लाइड बनाई गई लार्वा सर्वे किया गया तथा जागरूकता के लिए पम्पलेट वितरित किए गए।
Created On :   29 Oct 2025 1:49 PM IST













