- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अज्ञात कारणों को चलते नव विवाहता ने...
Panna News: अज्ञात कारणों को चलते नव विवाहता ने लगाई फांसी

Panna News: जिले के अमानगंज पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विक्रमपुर में आज एक नव विवाहता ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में विद्युत पंखे से सुबह फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना जैसे ही अमानगंज पुलिस को लगी वह मौके पर पहुंची। मामले में पंचनामा कार्यवाही करने के बाद घटना की सूचना मृतिका के परिजनों की ओर भी भेजी गई। जहां से उसके मामा घटना ग्राम विक्रमपुर पहुंचे। मात-पिता के बाहर होने के चलते उसका पोस्टमार्टम एक दिन के लिए रोक दिया गया जो आज 29 अक्टूबर को उनके आने के बाद होगा।
घटना के विषय में फरियादी मृतका के पति रामस्वरूप पिता बब्बू अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी विक्रमपुर ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह जेके सीमेंट कंपनी में काम करता है प्रतिदिन की तरह आज भी प्रात: काल इसकी पत्नि ने इसे जगाया और ०6 बजे लगभग अपनी ड्यूटी के लिए निकल गया। वह घर में अकेली थी उसे कुछ ही देर बाद सूचना मिलती है कि उसकी पत्नि रामसखी ने अपने ही कमरे में विद्युत पंखे से फांसी लगा ली। वह तत्काल घर पहुंचा जब जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को फंद से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। आखिर नवविवाहिता ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
Created On :   29 Oct 2025 4:08 PM IST














