Panna News: वन समिति सदस्यों व सुरक्षा श्रमिकों को वितरित किए उपहार

वन समिति सदस्यों व सुरक्षा श्रमिकों को वितरित किए उपहार

Panna News: दीपावली पर्व के अवसर पर ग्राम वन समिति महेबा, बोरी में समिति सदस्यों, सुरक्षा श्रमिकों व महिलाओं को टिफिन व कंबल वितरित किया गया व सभी को मिठाई खिलाई गई। सभी समिति सदस्यों को दीपावली की शुभकामनायें दीं। जिसमें ग्राम वन समिति अध्यक्ष महेवा भूरा बजारा, परिक्षेत्र सहायक बोरी श्रीनिवास पाण्डेय व जनप्रतिनिधि मोहन विश्वकर्मा व बीट गार्ड बोरी प्रेम नारायण वर्मा उपस्थित रहे।

Created On :   29 Oct 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story