Panna News: बीहर चौकी का शाला परिसर अतिक्रमण की चपेट में, चारों ओर अतिक्रमण होने से जल निकासी बंद, हो रहा है जलभराव

बीहर चौकी का शाला परिसर अतिक्रमण की चपेट में, चारों ओर अतिक्रमण होने से जल निकासी बंद, हो रहा है जलभराव
  • बीहर चौकी का शाला परिसर अतिक्रमण की चपेट में
  • चारों ओर अतिक्रमण होने से जल निकासी बंद
  • हो रहा है जलभराव

Panna News: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कई शासकीय विद्यालयों के भवनों की स्थिति दयनीय है जिनमें से कुछ विद्यालय ऐसे हैं जो अपनी जमीन भी सुरक्षित नहीं कर पा रहे हैं और अतिक्रमणकारियों की चपेट में है। ऐसा ही मामला जनशिक्षा केन्द्र बीरा संकुल अजयगढ के बीहर चौकी शाला परिसर के चारों ओर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है जिससे यहां पानी की निकासी नहीं होने से बरसात के इस मौसम में जब अभी मूसलाधार बारिश हो रही है तब विद्यालय परिसर के अंदर काफी मात्रा में पानी भर गया है। अब जलभराव होने के कारण विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को इसी पानी से होकर गुजरना पडता है इस पानी में विषैले जीव-जंतुओं का विचरण रहता है जिससे सभी लोगों को काफी खतरा रहता है।

इस संबध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी अजयगढ को पत्र लिखकर जलभराव संबधी सूचना दी गई है। उनके द्वारा पत्र में कहा गया है कि शाला की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने मकान बना लिये गये हैं जिससे जल निकासी बंद हो गई है और जलभराव हो रहा है। ऐसे में यदि किसी शाला भवन की दीवाल गिर सकती है जिससे कोई अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकत है। वहीं बताया जा रहा है कि पूर्व ेमें तहसीलदार अजयगढ द्वारा शाला परिसर के आसपास से किये गये अतिक्रमणकर्ताओं को हटाने फैसला सुनाने के बाद नोटिस भी दिया जा चुका है बावजूद इसके स्थिति आज भी जस की तस बनीं हुई जिसका परिणाम विद्यालय में जलभराव हो रहा है और विद्यालय के छात्र-छात्राओं को खतरा हो रहा है।

Created On :   20 July 2025 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story