Mumbai News: सभी धर्मों के रक्षण के लिए शहीद हुए गुरु तेग बहादुर साहिब जी, विचारों को घर-घर पहुंचने की है जिम्मेदारी - मुख्यमंत्री

सभी धर्मों के रक्षण के लिए शहीद हुए गुरु तेग बहादुर साहिब जी, विचारों को घर-घर पहुंचने की है जिम्मेदारी - मुख्यमंत्री
  • मुंबई, नांदेड़, नागपुर में शहीदी समागम कार्यक्रम आयोजित होंगे
  • सभी धर्मों के रक्षण के लिए शहीद हुए

Mumbai News. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी भारत के सभी धर्मों की रक्षण के लिए शहीद हुए। इसलिए उन्हें ‘खालसा दी चादर' नहीं बल्कि हिन्द-दी-चादर' कहा गया। उनकी शहादत का इतिहास राज्य के प्रत्येक घर-घर पहुंचाने की हम लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने ‘हिन्द-दी-चादर' श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी 350 वां शहीदी समागम को संबोधित किया।

दादर पूर्व स्थित योगी सभागृह में आयोजित राज्यस्तरीय कार्याशाला में प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन, राज्य के अल्पसंख्यक विभाग के सचिव रूचेश जयवंशी समेत अन्य अतिथि मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने धर्मांतरण का विरोध करते हुए भारत की संस्कृति और श्रद्धा का रक्षण किया। इसलिए सरकार की ओर से मुंबई, नांदेड़, नागपुर में शहीदी समागम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Created On :   25 Oct 2025 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story