- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 1 नवंबर को मनसे और महाआघाडी का मरीन...
Mumbai News: 1 नवंबर को मनसे और महाआघाडी का मरीन ड्राइव से आजाद मैदान तक निकलेगा मोर्चा

- चुनाव आयोग के खिलाफ लामबंद हो रहा है विपक्ष
- महाराष्ट्र के गांव-गांव से जुटेंगे लाखों लोग
Mumbai News. मुंबई में 1 नवंबर को चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्ष लामबंद होने जा रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और महाविकास आघाडी (एमवीए) के दल शिवसेना (उद्धव), राकांपा (शरद) और कांग्रेस के अलावा अन्य विपक्षी दल मरीन ड्राइव से आजाद मैदान तक चुनाव आयोग और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा निकालने जा रहे हैं। मनसे नेता बाला नांदगांवकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्ष के मोर्चे के लिए रूट तय कर लिया गया है। विपक्ष के सभी प्रमुख दलों के बड़े नेता इस मोर्चे में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि ये मोर्चा किसी एक पार्टी का नहीं पूरे विपक्ष का होगा।
महाराष्ट्र के गांव-गांव से जुटेंगे लाखों लोग
विपक्ष की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया है कि इस मोर्चे में महाराष्ट्र के कोने-कोने से लाखों लोग शामिल होंगे और यह मोर्चा चुनाव आयोग को जनता की ताकत दिखाएगा। माणसे नेता नांदगांवकर ने कहा कि हम पिछले काफी समय से चुनाव आयोग से मिलकर मतदाता सूची में चल रही धांधली को लेकर बात कर चुके हैं लेकिन सत्ता पक्ष के दबाव में चुनाव आयोग ने अपनी आंखें मूंद रखी हैं। एक नवंबर को होने वाले इस विराट मोर्चे को लेकर सभी विपक्षी दल एकमत हैं। हमने चुनाव आयोग को जी शिकायतों दी हैं उन्हें नजरअंदाज किया गया है। ये मोर्चा महज विरोध नहीं, बल्कि लोकतंत्र की ताकत दिखाने के लिए होगा। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने दोनों मोर्चों के लिए रूट को मंजूरी दे दी है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि यह दिन महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी ताकत के प्रदर्शन का दिन साबित होगा।
Created On :   24 Oct 2025 7:27 PM IST












