Mumbai News: 10 दिनों में तीसरी और शिवड़ी में दूसरी बड़ी लूट की वारदात, नकाबपोश बदमाशों ने लूटे 48 लाख के गहने

10 दिनों में तीसरी और शिवड़ी में दूसरी बड़ी लूट की वारदात, नकाबपोश बदमाशों ने लूटे 48 लाख के गहने
  • शिवड़ी में हथियार की नोंक पर नकाबपोश बदमाशों ने लूटे 48 लाख के गहने
  • आरएके मार्ग पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी
  • एक फैक्ट्री में पार्सल डिलीवरी का झांसा देकर दिया वारदात को अंजाम, सिक्योरिटी गार्ड घायल

Mumbai News. हथियार को नोंक पर गहनों को लूटने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में, शिवड़ी नाका स्थित बुसा इंडस्ट्रियल एस्टेट में दिवाली की रात इसी तरह की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहाँ तीन अज्ञात बदमाशों ने पार्सल डिलीवरी का झांसा देकर एक फैक्ट्री में घुसपैठ की, सिक्योरिटी गार्ड पर धारदार हथियार से हमला किया और करीब 48 लाख रुपये मूल्य के 400 ग्राम सोने के गहने लूटकर फरार हो गए। इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर आरएके मार्ग पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस घटनास्थल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिये आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने पहले फ़ैक्ट्री की रेकी की होगी और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया होगा। मुंबई में पिछले 10 दिनों में हथियारों की नोंक पर लूट की यह तीसरी और शिवडी में दूसरी वारदात है। इसके पहले 13 अक्टूबर को शिवडी में ही 2.29 करोड़ और 15 अक्टूबर को घाटकोपर पश्चिम में 3 लाख के गहनों की लूट की घटना सामने आयी थी।

आरएके पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 21 अक्टूबर 2025 की रात करीब 10:15 बजे की है। इस मामले में शिकायतकर्ता घायल सिक्योरिटी गार्ड रोहित कुमार महेंद्र कुमार शर्मा (20) ने बताया कि वह पिछले नौ सालों से शिवड़ी नाका के बुसा इंडस्ट्रियल एस्टेट में प्रदीप दिनेश शर्मा की फैक्ट्री में 24 घंटे की ड्यूटी करता है। दिवाली के अवसर पर फैक्ट्री मालिक और उनके मित्र लक्ष्मी पूजन कर लगभग रात 8:30 बजे फैक्ट्री से चले गए। बाद में अन्य दो कर्मचारी खाना खाने नीचे गए, तब रोहित कुमार वह भी मेन गेट बंद कर ऊपर आराम करने चला गया। थोड़ी देर बाद किसी ने दरवाजा खटखटाया। खिड़की से झांकने पर एक युवक ने कहा कि आपका पार्सल आया है, दरवाजा खोलिए। जैसे ही रोहित कुमार ने गेट खोला, उसके पीछे से दो और युवक अंदर घुस आए। उनमें से एक ने चाकू निकालकर धमकी दी कि ज्यादा होशियारी दिखाने का नहीं, नहीं तो जान से मार डालूंगा। इतना कहकर उसने गार्ड की दाहिनी जांघ पर वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।

हमलावरों ने तुरंत ऑफिस के अंदर रखे पूजा के टेबल की दराज में रखे गहनों का डिब्बा उठाया और मौके से फरार हो गए। घायल गार्ड ने किसी तरह बाहर आकर मदद के लिए शोर मचाया। आसपास काम करने वाले मजदूरों ने उसे उठाकर केईएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। अपने बयान में गार्ड शर्मा ने बताया है कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच की थी। फ़ैक्ट्री मालिक प्रदीप दिनेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि पूजा के बाद दराज में रखे 400 ग्राम सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 48 लाख है। पुलिस ने शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और तीनों अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में आगे की जाँच जारी है।

Created On :   23 Oct 2025 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story