डी गैंग में हड़कंप: सांगली में 256 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री मामले में दाऊद का खास गुर्गा लविश गिरफ्तार, अब मास्टर माइंड पर बड़े शिकंजे की तैयारी

सांगली में 256 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री मामले में दाऊद का खास गुर्गा लविश गिरफ्तार, अब मास्टर माइंड पर बड़े शिकंजे की तैयारी

Sangli News. महाराष्ट्र के सांगली में पकड़ी गई 256 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को एक और बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में क्राइम ब्रांच की यूनिट 7 ने डी गैंग के ड्रग्स कारोबार को भारत में हैंडल करने वाले और दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम डोला के राइट हैंड मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहेल शेख उर्फ़ लविश को गिरफ्तार किया है। शेख को केंद्रीय एजेंसियों की मदद से दुबई से डिपोर्ट करके भारत लाया गया और फिर उसे गिरफ्तार किया गया। सांगली ड्रग्स केस में शेख वांटेड आरोपी था और उसके खिलाफ क्राइम ब्रांच ने रेड कार्नर नोटिस जारी किया हुआ था। क्राइम ब्रांच के डीसीपी विशाल ठाकुर ने बताया कि इस मामले में यह 15वीं गिरफ़्तारी है। आरोपी शेख महाराष्ट्र समेत पूरे देश में डी गैंग की ड्रग्स फैक्ट्रियों में रॉ मटेरियल सप्लाई करने और ड्रग्स तैयार होने के बाद उसकी सप्लाई चेन को दुबई में बैठकर हैंडल करता था। पुलिस अब मास्टर माइंड सलीम डोला को शिकंजे में लेने की तैयारी कर रही है।

जून में सलीम डोला के बेटे ताहिर सलीम डोला, जुलाई में डोला के भांजे मुस्तफा क़ुब्बावाला और अब उसके राइट हैंड शेख का नाम शामिल है। इस मामले में सलीम डोला भी वांटेड आरोपी है और उसके खिलाफ भी रेड कार्नर नोटिस जारी है। सूत्रों के मुताबिक, सलीम डोला ही टर्की में बैठकर भारत में दाऊद इब्राहिम के ड्रग्स नेटवर्क को संभालता है।

सूत्रों के मुताबिक, सलीम डोला का यह राइट हैंड दुबई से डिपोर्ट कर भारत लाया गया और फिर मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी शेख महाराष्ट्र समेत देशभर में डी गैंग की ड्रग्स फैक्ट्रियों को हैंडल करता था।


सांगली के अलावा मैसूर, साकीनाका और भोपाल की फैक्ट्रियां भी इसके कंट्रोल में थीं। फिलहाल आरोपी को किला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 30 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

अब तक की कार्रवाई

  • अब तक कुल गिरफ्तारियां – 15
  • डी गैंग के 3 गुर्गे दुबई से भारत लाए गए
  • 7 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
  • कई विदेशी संपत्तियों की जांच जारी

ड्रग्स केस में पिछले पांच महीने में क्राइम ब्रांच ने डी गैंग के तीन बड़े नाम ताहिर सलीम डोला, मुस्तफा क़ुब्बावाला और अब मोहम्मद सलीम शेख को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। वहीं, इस मामले का मास्टरमाइंड सलीम डोला अभी भी फरार है। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, ड्रग्स फैक्ट्रियों से होने वाली अरबों की कमाई हवाला के ज़रिए टर्की होते हुए पाकिस्तान में बैठे दाऊद इब्राहिम तक पहुंचती थी। क्राइम ब्रांच अब इस नेटवर्क की सप्लाई चेन और अंतरराष्ट्रीय लिंक की गहराई से जांच कर रही है।

तफ्तीश से खबर

मुंबई क्राइम ब्रांच ने जांच में खुलासा किया कि आरोपी सलीम शेख अगस्त 2023 से दुबई में बैठकर भारत में डी गैंग के ड्रग्स कारोबार को हैंडल कर रहा था। अगस्त 2023 से पहले वह मुंबई के डोंगरी इलाके से काले कारोबार को हैंडल कर रहा था, लेकिन साकीनाका ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश होने और उसमें नाम आने के बाद सलीम डोला ने गिरफ़्तारी से बचाने के दुबई बुला लिया था। शेख दुबई में बैठकर सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में डी गैंग की ड्रग्स फैक्ट्रियों को हैंडल करने का काम करता था। जांच में पता चला है कि शेख पहले इन ड्रग्स फैक्ट्रियों में रॉ मटेरियल की व्यवस्था करता था और उसमे ड्रग्स तैयार होने के बाद वह अपनी निगरानी में पेडलरों के नेटवर्क के जरिये उसकी सप्लाई पूरे देश में करवाता था।

ड्रग्स सप्लाई से होने वाली करोड़ों की कमाई को हवाला के जरिये दुबई होते हुए टर्की में सलीम डोला तक पहुंचती थी और फिर वहां से पाकिस्तान में बैठे दाऊद इब्राहिम तक रकम पहुंचती थी। इस मामले की शुरुवात फरवरी 2024 में हुई थी, जब पुलिस ने कुर्ला पश्चिम के सयाजी पगारे चाल के पास महिला आरोपी परवीन बानो गुलाम शेख को 641 ग्राम मेफेड्रॉन, 12.20 लाख नकद और 1.5 लाख मूल्य के सोने के आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के बाद जांच के दौरान पुलिस ने मुंबई, सांगली और सूरत में फैले ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश किया।


अब तक 7 करोड़ की संपत्ति जब्त

इस मामले में अब तक गिरफ्तार 15 आरोपियों से जुड़ी करीब 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को मुंबई क्राइम ब्रांच ने जब्त किया है। क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, इस मामले में डी गैंग के तीनों गुर्गों ने ड्रग्स की काली कमाई से ज्यादातर सम्पत्तियां विदेशों में खरीदी हैं, लेकिन मुस्तफा क़ुब्बावाला समेत कई आरोपियों की मुंबई और गुजरात में सम्पत्तियां मिली हैं, जिन्हे जब्त किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

दुबई में बैठे मास्टरमाइंड तक पहुंचने की तैयारी

सांगली से लेकर साकीनाका तक फैले इस ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश मुंबई क्राइम ब्रांच की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। अब अगली कार्रवाई टर्की और दुबई में बैठे मास्टरमाइंड तक पहुंचने की होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे खुलासे के बाद क्राइम ब्रांच से साकीनाका पुलिस और डीआरआई भी शेख की हिरासत लेने की तैयारी कर रही है।


Created On :   23 Oct 2025 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story