- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नवी मुंबई
- /
- वाशी की बहुमंजिला इमारत में आग लगने...
Navi Mumbai: वाशी की बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 4 की मौतें, कामोठे में एलपीजी सिलेंडर फटने से मां-बेटी की मौत

- रात 12.30 बजे एक फ्लैट में लगी आग
- 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैली
- कामोठे में एलपीजी सिलेंडर फटा, मां-बेटी की मौत
Navi Mumbai. वाशी के सेक्टर 14 स्थित एमजीएम कॉम्प्लेक्स की रहेजा रेजिडेंसी बहुमंजिला इमारत की 10वीं मंजिल पर मंगलवार तड़के लगी आग चार जिंदगियां निगल गई। मृतकों में 6 साल की एक बच्ची, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। घटना में 10 लोग जख्मी हैं। उपचार के लिए घायल अलग-अलग अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। दमकल ने बताया कि आग 10वीं मंजिल के एक फ्लैट में रात 12.40 बजे के आसपास लगी थी। धीरे-धीरे यह 12वीं मंजिल तक फैल गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और 40 दमकलकर्मी आठ गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। सुबह चार बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वैसे सूत्रों का दावा है कि आग रॉकेट (पटाखा) की वजह से लगी।
यह भी पढ़े -दिल्ली से ज्यादा खराब मुंबई की हालत, पटाखों के धुएं से जहरीली हुई हवा - सांस लेना हुआ दूभर
मृतकों-घायलों की पहचान
हादसे में कमला हीरालाल जैन (84), सुंदर बालकृष्णन (44) पूजा राजन (39) और वेदिका सुंदर बालकृष्णन (6) की मौत हो गई। घायलों में भावना महावीर जैन (49), महावीर हीरालाल जैन (51), कृश महावीर जैन, मानबेंद्र भीम चरण घोष (69), मलिका मानवेंद्र घोष (58), रितिका मानवेन्द्र घोष (39), दमयंती हेमचंद्र अग्रवाल (80), सुमंती जॉन टोप्नो (18), निर्मल हीरालाल जैन (53) और मेहुल हीरालाल जैन (32) शामिल हैं। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) आदिनाथ बुधवंत ने बताया कि जांच के बाद पता चलेगा कि आग कैसे लगी।
कामोठे में एलपीजी सिलेंडर फटा, मां-बेटी की मौत
उधर पनवेल के कामोठे में मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे के करीब आंबे श्रद्धा सहकारी गृहनिर्माण सोसायटी की तीसरी मंजिल के घर (301) में रसोई गैस सिलेंडर फट गया। इसके बाद लगी आग में मां रेखा सिसोदिया (42) और उनकी बेटी पायल (20) की जान चली गई। उनकी बड़ी बेटी काम पर गई थी जबकि बेटा दोस्त के साथ खोपोली गया था। इसलिए उन दोनों की जान बच गई। दमकल अधिकारी मनीष ब्राह्मणकर ने बताया कि आग की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। दमकल कर्मियों ने चौथी मंजिल पर फंसे 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
Created On :   22 Oct 2025 6:50 PM IST