Mumbai News: महाराष्ट्र में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ लागू होगा मकोका, दिल्ली में ग्लोबल ड्रग कार्टेल के भंडाफोड़ पर शाह ने जांच एजेंसियों को दी बधाई

महाराष्ट्र में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ लागू होगा मकोका, दिल्ली में ग्लोबल ड्रग कार्टेल के भंडाफोड़ पर शाह ने जांच एजेंसियों को दी बधाई
  • राज्य सरकार कानून में करेगी संशोधन
  • विधान परिषद में मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
  • दिल्ली के बंगाली मार्केट के पास वाहनों को रोक कर जांच में हुआ खुलासा

New Delhi/ Mumbai News. राज्य में मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स की तस्करी करने वालों के खिलाफ अब महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सरकार मानसून सत्र में ही संबंधित कानून में संशोधन के लिए विधेयक पेश करेगी। विधान परिषद में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी। बुधवार को प्रश्नकाल में भाजपा सदस्य परिणय फुके ने इस संबंध में सवाल पूछा था। फुके ने कहा कि एमडी ड्रग्स की तस्करी अब वर्धा और नागपुर जैसे शहरों में शुरू है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग्स तस्करों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है। लेकिन आरोपी जमानत मिलने के बाद दोबारा अपराध करते हैं। इसलिए एमडी समेत दूसरे ड्रग्स तस्करों के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई कर सकने के लिए संबंधित कानून में संशोधन किया जाएगा। इसके लिए इसी मानसून सत्र में विधेयक पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के प्रत्येक पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस के मामलों के लिए अलग यूनिट बनाई गई है। एनडीपीएस के मामले के निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही राज्य में व्यसन मुक्ति केंद्र स्थापित करने के लिए एक नीति बनाई जाएगी। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में भांग पर प्रतिबंध लगा हुआ है। लेकिन मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से महाराष्ट्र में भांग आता है। इसको रोकने के लिए भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री ने लिखित जवाब में बताया राज्य भर में एमडी ड्रग्स को लेकर साल 2022 में 303 मामले, साल 2023 में 642 मामले, साल 2024 में 545 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने साल 2021-2025 के बीच 12 मामले दर्ज करके 75 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। राजस्व खुफिया निदेशालय ने साल 2022 से 2025 के बीच 4 मामले दर्ज करके 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने साल 2023-2024 के बीच 3 मामले दर्ज किए हैं। जिसमें गिरफ्तारी एक भी नहीं हुई है।

शाह ने ग्लोबल ड्रग कार्टेल के भंडाफोड़ पर जांच एजेंसियों को दी बधाई

उधर मादक पदार्थों के खिलाफ केंद्र सरकार के जारी अभियान के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बड़े गिरोह के खुलासे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और अन्य एजेंसियों को ग्लोबल ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर ड्रग गिरोह, चाहे वह कहीं से भी चल रहा हो, को खत्म करने और देश के युवाओं की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। शाह ने बुधवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एनसीबी और अन्य एजेंसियों को ग्लोबल ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करने पर बधाई। इस जांच ने मल्टी एजेंसी समन्वय का एक शानदार उदाहरण पेश किया, जिसके परिणामस्वरूप 8 गिरफ्तारियां हुईं और 5 खेप जब्त हुईं। इसके साथ 4 महाद्वीपों और 10 से अधिक देशों में संचालित गिरोह के खिलाफ अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में कार्रवाई हुई है।

‘ऑपरेशन मेड मैक्स’

अवैध दवा व्यापार के खिलाफ अब तक की सबसे व्यापक कार्रवाइयों में से एक के तहत एनसीबी मुख्यालय की ऑपरेशंस यूनिट ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया, जो एन्क्रिप्टेड डिजिटल प्लेटफॉर्म, ड्रॉप शिपिंग मॉडल और क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग कर चार महाद्वीपों में नियंत्रित दवाओं की तस्करी कर रहा था। नई दिल्ली की बंगाली मार्केट के पास वाहनों को रोक कर जांच करने की एक नियमित प्रक्रिया के रूप में शुरू हुई यह कार्रवाई एक बड़े आपराधिक नेटवर्क को उजागर करने में बदल गई, जो भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में फैला हुआ था। यह अवैध फार्मा नेटवर्क की वैश्विक पहुंच और समन्वित अंतरराष्ट्रीय प्रवर्तन कार्रवाइयों का नेतृत्व करने की एनसीबी की क्षमता को दर्शाता है।

Created On :   2 July 2025 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story