- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंत्री माणिकराव कोकाटे का रमी खेलने...
Mumbai News: मंत्री माणिकराव कोकाटे का रमी खेलने पर फिर विवादित बयान, कहा रात गई बात गई

- अपने कर्मों से छुटकारा यह कहकर चाह रहे हैं कोकाटे- तपासे
- कोकाटे ने सीएम और डीसीएम को दिया था भरोसा
Mumbai News. महाराष्ट्र विधान परिषद में मानसून सत्र के दौरान राज्य के तत्कालीन कृषि मंत्री एवं मौजूदा खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे का मोबाइल पर रमी गेम खेलने का वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में तूफान खड़ा हो गया था। कोकाटे के इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्ष ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर इस कद्र दबाव बनाया कि मुख्यमंत्री को उनका विभाग बदलना पड़ा। भले ही कोकाटे का विभाग बदल गया है लेकिन उनके बोल बदलने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोकाटे ने अब रमी खेलने के मामले पर कहा है कि रात गई, बात गई। अब कुछ नहीं होने वाला है। उनके इस बयान से एक बार फिर विपक्ष को मौका मिल गया है। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कोकाटे ने कहा कि मैं पहले ही रमी खेलने के मामले पर अपना बयान दे चुका है हूं। वह केवल मोबाइल देख रहे थे, न कि गेम खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि वैसे भी रात गई, बात गई। अब कुछ नहीं होने वाला। कोकाटे ने कहा कि वह फिलहाल अपने नए विभाग की जिम्मेदारियों को संभालने में जुटे हुए हैं। उनका मकसद राज्य के लोगों के हितों के लिए कार्य करना है। कोकाटे के बयान पर राकांपा (शरद) प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि मंत्री कोकाटे भले ही अपने कर्मों से छुटकारा यह कहकर चाह रहे हों कि रात गई बात गई। लेकिन जनता उन्हें इतनी जल्दी छुटकारा नहीं देने वाली है।
कोकाटे ने सीएम और डीसीएम को दिया था भरोसा
मंत्री माणिकराव कोकाटे ने मुख्यमंत्री फडणवीस और अपनी पार्टी के मुखिया अजित से रमी विवाद सामने आने के बाद माफी मांगते हुए यह भरोसा दिलाया था कि भविष्य में वह ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे। उन्होंने अजित पवार से दो बार मुलाकात कर इस संबंध में खेद भी व्यक्त किया था। यही कारण रहा कि विपक्ष द्वारा कोकाटे के इस्तीफे की लगातार मांग के बाद फडणवीस और अजित ने उन्हें आखिरी बार मौका दिया।
Created On :   17 Aug 2025 8:01 PM IST