- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- मूसलधार बारिश से बढ़ी परेशानी,...
Beed News: मूसलधार बारिश से बढ़ी परेशानी, मांजरा जलाशय में 90% तक हुआ जलभराव

- 4 दरवाजे खोलकर 3494.28 क्यूसेक पानी छोड़ा गया
- मांजरा जलाशय में 90% तक हुआ जलभराव
Beed News. ज़िले के केज तहसील के धनेगांव स्थित मांजरा जलाशय में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते जलभराव में वृद्धि हुई है। जलस्तर 90 प्रतिशत तक पहुंचने पर 16 अगस्त को दोपहर 2 बजे जलाशय के 4 दरवाजे 0.25 मीटर की ऊंचाई तक खोलकर 3494.28 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस स्थिति को देखते हुए बीड, लातूर, धाराशिव और कर्नाटक के बीदर जिलों के प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। सिंचाई विभाग ने संबंधित जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर आपदा प्रबंधन तंत्र को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
बाढ़ की चेतावनी
जलाशय से पानी छोड़े जाने का सिलसिला जारी है। मांजरा नदी के किनारे बसे गाँवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने अंबाजोगाई और केज तहसील के ग्रामीणों से अपील की है कि वे अनावश्यक जोखिम न लें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें। ग्रामीणों से कहा गया है कि वे नदी किनारे खेती और पशुओं को चराने से बचें तथा अपने घरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।
बारिश अभी भी जारी
मौसम विभाग ने कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इससे मांजरा जलाशय में पानी का प्रवाह और बढ़ने की संभावना है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क और तैयार रहने की अपील की है।
लगातार बारिश से जलस्तर में बढ़ोतरी
पिछले दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के कारण मांजरा जलाशय का जलस्तर 15 अगस्त की दोपहर 57 प्रतिशत से बढ़कर 16 अगस्त की दोपहर तक 90 प्रतिशत पर पहुँच गया।
इससे अगले दो वर्षों तक पानी की समस्या के समाधान की उम्मीद जताई जा रही है।
मांजरा जलाशय बीड की प्रमुख परियोजनाओं में से एक है, जिससे बीड, लातूर और धाराशिव जिलों के 22 गाँवों को पेयजल आपूर्ति की जाती है। इसके पानी का उपयोग कृषि सिंचाई के लिए भी किया जाता है।
फसलों का भारी नुकसान
लगातार बारिश से फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। बीड ज़िले की माजलगांव तहसील के कोथाला, सालेगांव और मोगरा समेत लगभग 15 गांवों में भारी वर्षा दर्ज की गई। आधी रात को हुई बारिश ने खेतों को तालाबों में बदल दिया, जिससे सैकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न हो गईं। कई नदियाँ उफान पर हैं और नदी पर बने पुलों के ऊपर से पानी बहने के कारण माजलगांव तहसील के चार गांवों का संपर्क टूट गया है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
Created On :   16 Aug 2025 5:44 PM IST