- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में ज्यादा...
Mumbai News: व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में ज्यादा फीस वसूली पर विद्यार्थी कर सकेंगे शिकायत

- सीईटी सेल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
- अगले शैक्षणिक सत्र की फीस वृद्धि के लिए मंगाए आवेदन
Mumbai News. व्यावसायिक पाठ्यक्रम में दाखिला लेनेवाले विद्यार्थियों से संस्थान यदि अतिरिक्त शुल्क की मांग करते हैं तो इसकी तुरंत शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा अगर संस्थान पात्र विद्यार्थियों को सरकारी योजना का लाभ देने में आनाकानी कर रहा है तो भी इसकी शिकायत की जा सकती है। सीईटी सेल ने अतिरिक्त शुल्क संबंधी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 7700919894 जारी किया है। इसके अलावा विद्यार्थी सीईटी सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी लॉगइन आईडी के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं। सीईटी सेल के मुताबिक https://portal.maharashtracet.org पर जाकर शिकायत से जुड़ा टिकट रेज किया जा सकता है। विद्यार्थियों को कहा गया है कि वे लॉग इन के बाद विस्तार से अपनी समस्या लिखें साथ ही इससे जुड़े सबूत, रसीद, नोटिस, पत्र व्यवहार आदि जोड़ें। विद्यार्थियों से यह भी आग्रह किया गया है कि वे शिकायत में अपना नाम, कॉलेज का नाम, पाठ्यक्रम का नाम और शुल्क से जुड़ा विवरण स्पष्ट रूप से लिखें। जो विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करना चाहते हैं वे छुट्टी के दिन को छोड़कर किसी भी दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इससे पहले शुल्क नियामक प्राधिकरण (एफआरए) और राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने भी शिक्षा संस्थानों के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे।
अगले शैक्षणिक सत्र की फीस वृद्धि के लिए मंगाए आवेदन
शुल्क नियामक प्राधिकरण ने सभी निजी शैक्षणिक संस्थानों से आगामी सत्र की फीस में वृद्धि से जुड़ा प्रस्ताव भेजने को कहा है। शैक्षणिक सत्र 2026-27 की फीस वृद्धि से जुड़ा प्रस्ताव मंजूरी के लिए 31 अक्टूबर से पहले भेजने को कहा गया है। प्रस्ताव के साथ संस्थानों को मौजूदा शुल्क का विवरण और आर्थिक वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट और दूसरे जरूरी दस्तावेज भी जमा करने हैं।
Created On :   17 Aug 2025 5:41 PM IST












