Mumbai News: मध्य प्रदेश से आएंगी 50 हजार ईवीएम मशीनें, स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी में तेजी

मध्य प्रदेश से आएंगी 50 हजार ईवीएम मशीनें, स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी में तेजी
  • जिला परिषद और ग्राम पंचायतों सहित 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों की आहट
  • मध्य प्रदेश से आएंगी 50 हजार ईवीएम मशीनें

Mumbai News. राज्य में जिला परिषद और ग्राम पंचायतों सहित 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों की आहट सुनाई देने लगी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने की संभावना को देखते हुए राजनीतिक दलों ने मोर्चा बनाना शुरू कर दिया है। मतदान के लिए 5 हजार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) मध्य प्रदेश से मंगवाई गई हैं। जबकि 5 हजार नई ईवीएम के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) को ऑर्डर दिया गया है।

पहले कोराना और फिर अदालती मामलों के चलते महाराष्ट्र में कई सालों से स्थानीय निकाय चुनाव लंबित हैं। मुंबई मनपा (बीएमसी) सहित नगरपालिका, नगर निगम, जिला परिषद और ग्राम पंचायत चुनाव तीन-चार साल से टल रहे हैं। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय निकाय चुनाव जनवरी के अंत तक कराने का आदेश दिया है। इसके चलते चुनाव कार्यों में तेज़ी आ गई है और राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधितों को निर्देश दिए हैं कि आगामी चुनावों में बड़ी संख्या में मैनपॉवर की आवश्यकता होगी। इसगके लिए कर्मचारी उपलब्ध कराए जाए। राज्य निर्वाचन आयोग ने पुलिस को भी चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान ईवीएम मशीनों की कमी से बचने के लिए आयोग ने पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से 50,000 ईवीएम मशीने मंगाने का फैसला किया है।

वीवीपैट का उपयोग नहीं

भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराता है। इन चुनावों में वीवीपैट का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है। जबकि स्थानीय निकायों के चुनाव राज्य चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। राज्य चुनाव आयोगों के पास वीवीपैट वाली मशीनों का पर्याप्त स्टॉक नहीं है और न ही उनके इस्तेमाल के लिए ज़रूरी प्रशिक्षण, सुरक्षा और सॉफ्टवेयर सिस्टम पूरी तरह विकसित हैं। इस लिए निकाय चुनावों में वीवीपैट वाली मशीनों का इस्तेमाल नहीं होगा।

यहां होंगे चुनाव

महानगरपालिका - 29

नगरपरिषदा - 246

नगरपंचायती - 42

जिल्हा परिषदा - 32

पंचायत समित्या - 336

Created On :   29 Oct 2025 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story