- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बीएमसी चुनाव के लिए कांग्रेस में...
Mumbai News: बीएमसी चुनाव के लिए कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह, दो दिनों में 450 से अधिक इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन

- 31 अक्टूबर तक ले सकते हैं इच्छुक आवेदन पत्र
- बीएमसी चुनाव के लिए कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह
- दो दिनों में 450 से अधिक आवेदन आए
Mumbai News. मुंबई कांग्रेस ने आगामी महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के लिए अभी से तैयारियों की शुरुआत कर दी है, जबकि अभी तक चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है। अभी यह भी तय नहीं हुआ है कि पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ेगी या अकेले लड़ेगी, इससे पहले ही पार्टी ने उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खबर है कि बीते दो दिनों में ही करीब 450 से अधिक इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र ले लिए हैं। इस संख्या को देखकर कहा जा सकता है कि कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए कार्यकर्ता आतुर हैं।
मुंबई कांग्रेस प्रवक्ता सुरेशचंद्र राजहंस ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के मात्र दो दिनों में ही 450 से अधिक इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र प्राप्त किए हैं। राजहंस ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह इस बात का संकेत है कि मुंबई में पार्टी का जनाधार लगातार मजबूत हो रहा है। राजहंस के अनुसार आवेदन पत्र लेने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तय की गई है। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और भी बढ़ सकती है।
राजहंस ने कहा कि कांग्रेस ने इस बार टिकट वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने का आश्वासन दिया है। स्थानीय स्तर पर सक्रिय, लोकप्रिय और जनता से जुड़े नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही महिला और युवा कार्यकर्ताओं को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने पर जोर रहेगा। बीएमसी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पहले ही संकेत दिए हैं कि वह संगठन को मजबूत करते हुए एकला चलो की नीति पर आगे बढ़ने की तैयारी में है। पार्टी का लक्ष्य इस चुनाव में अपने बलबूते पर प्रदर्शन में सुधार करना और शहर में अपना जनाधार पुनः स्थापित करना है। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला पहले ही साफ कर चुके हैं कि गठबंधन का फैसला स्थानीय स्तर पर छोड़ा जाएगा।
Created On :   29 Oct 2025 9:56 PM IST












