Mumbai News: सीआईएसएफ ने संभाली नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा, परिचालन दिसंबर में शुरू!

सीआईएसएफ ने संभाली नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा, परिचालन दिसंबर में शुरू!
  • नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा
  • सीआईएसएफ ने संभाली नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा

Mumbai News. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने नवनिर्मित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी बुधवार को संभाल ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महीने की 8 तारीख को हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया था। यह 19,650 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित देश का सबसे बड़ा ‘ग्रीनफील्ड’ (पूरी तरह से नया) हवाई अड्डा है। हवाई अड्डे का वाणिज्यिक परिचालन दिसंबर में शुरू करने का प्रस्ताव है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को हवाई अड्डे पर आयोजित एक औपचारिक समारोह के दौरान लगभग 200 सीआईएसएफ कर्मियों को शामिल किया गया। इस हवाई अड्डे के लिए सीआईएसएफ की कुल स्वीकृत संख्या 1,840 है और दिसंबर तक जब वाणिज्यिक परिचालन शुरू होगा, बल में 900 कर्मी तैनात होंगे। अधिकारी ने बताया इस समारोह में सीआईएसएफ के महानिदेशक (डीजी) प्रवीर रंजन, बल के वरिष्ठ अधिकारी और हवाई अड्डा अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि यह देश का 71वां हवाई अड्डा है जिसके सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास है।

Created On :   29 Oct 2025 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story