- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दाऊद इब्राहिम की डोंगरी ड्रग्स...
Mumbai News: दाऊद इब्राहिम की डोंगरी ड्रग्स संभालने वाला दाऊद चिकना गोवा से गिरफ्तार

Mumbai News नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) की मुंबई जोनल यूनिट ने गोवा में एक बड़ी कारवाई को अंजाम देते हुए दाऊद इब्राहिम के गुर्गे और डोंगरी में उसकी ड्रग्स की फैक्ट्री संभालने वाले ड्रग तस्कर दानिश चिकना को गिरफ्तार किया गया है। दानिश चिकना दाऊद इब्राहिम का करीबी है, जो भारत में डी गैंग के ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा है। चिकना एक ड्रग्स केस में वांटेड था और लंबे समय से फरार चल रहा था। चिकना को एनसीबी ने दूसरी बार गिरफ्तार किया है। इससे पहले 2020- 21 में तत्कालीन एनसीबी जोन डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने डोंगरी में ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया था, हालांकि कुछ दिनों बाद वह जेल से जमानत पर बाहर आ गया था और फरार चल रहा था।
एनसीबी के मुताबिक, 2024 के एक ड्रग्स केस में चिकना वांटेड था चिकना डोंगरी इलाके में ड्रग्स सिंडिकेट चला रहा था। उसका असली नाम दानिश मर्चेंट है। चिकना की गिरफ्तारी से दाऊद के ड्रग्स कारोबार को बड़ा झटका लगा है। पुलिस मामले में आगे की जांच में दानिश चिकना से पूछताछ करने में जुटी हुई है। डोंगरी में वह सब्जी की दुकान की आड़ में ड्रग्स की फैक्ट्री को संचालित कारोबार कर रहा था। चिकना ही दाऊद के पूरे ड्रग कारोबार को मैनेज करता है पूरे मुंबई समेत देशभर में उसका नेटवर्क काम करता है। कई बार गिरफ्तार होने के बाद भी वह ड्रग कारोबार चला रहा है।
यह भी पढ़े -लाल सुर्ख सूट में जमकर वायरत हो रहा है अमृता फडणवीस का गाया शबद-कीर्तन, अबतक 5 मिलियन से अधिक व्यूज - दिग्विजय बोले - सुनकर बहुत अच्छा लगा
दानिश, दाऊद के खास यूसुफ चिकना का बड़ा बेटा है। दाऊद के साथ भी उसके अच्छे संबंध हैं। पुलिस ने लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी हुई थी, हालांकि वह हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाता था। गोवा से गिरफ्तार होने के बाद पुलिस उसे मुंबई लेकर आएगी, जहां उससे पूरे ड्रग कारोबार को लेकर पूछताछ की जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
Created On :   29 Oct 2025 2:09 PM IST













