- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों के...
Mumbai News: मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों के राहत पैकेज पर कई मंत्री मुख्य सचिव से भिड़े

- सरकार ने जारी की 11 हजार करोड़ की दूसरी किस्त
- किसानों के राहत पैकेज पर कई मंत्री मुख्य सचिव से नाराज
- 15 नवंबर तक बाढ़ ग्रस्त किसानों को मिलेगा पूरा मुआवजा
Mumbai News. मंत्रिमंडल की बैठक में मंगलवार को किसानों को सहायता राशि के वितरण के मुद्दे पर कई मंत्रियों और मुख्य सचिव राजेश कुमार के बीच तीखी बहस हो गई। सूत्रों के अनुसार मंत्री जयकुमार गोरे, प्रताप सरनाईक और संजय शिरसाट ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा घोषित सहायता अभी तक किसानों तक नहीं पहुंची है। इस पर राजेश ने दावा किया कि सहायता राशि किसानों को वितरित की जा चुकी है। इस बीच मंत्रियों और मुख्य सचिव के बीच हुई बहस में मुख्यमंत्री फडणवीस ने दखल देते हुए वितरित किए गए मुआवजे पर समीक्षा बैठक बुलाने के निर्देश राजेश कुमार को दिए। जयकुमार गोरे ने बैठक में कहा कि सरकार और जिलाधिकारी भले ही दावा कर रहे हों कि किसानों तक मदद पहुंच गई है, लेकिन किसान खुद कह रहे हैं कि उन्हें कोई सहायता नहीं मिली। बैठक में यह भी खुलासा हुआ कि अधिकारियों ने देरी का कारण दिवाली की छुट्टी बताया है।
यह भी पढ़े -प्रधानमंत्री मोदी 29 अक्टूबर को इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 में मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को करेंगे संबोधित
15 नवंबर तक बाढ़ ग्रस्त किसानों को मिलेगा पूरा मुआवजा
राज्य में अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित किसानों को राहत देने की घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुछ दिनों पहले की थी। फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार 8 हजार करोड़ रुपए पहले ही जारी कर चुकी है। जबकि मंगलवार को 11 हजार करोड़ रुपए जारी किए। सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार का लक्ष्य 15 नवंबर तक सभी पात्र किसानों के खातों में शेष मुआवजा राशि जमा करना है।मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि पात्र किसानों को सहायता सुनिश्चित करने और अपात्र लोगों को बाहर रखने के लिए दो बार वेरिफिकेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जो मदद किसानों को कर रही है, वह राशि बजट के बाहर विशेष प्रावधान के तहत जारी की गई है ताकि बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को तुरंत राहत मिल सके। फडणवीस ने कहा कि बाढ़ ग्रस्त किसानों के लिए 11 हजार करोड़ रुपए जारी करने को मंत्रिमंडल की बैठक मंजूरी दे दी गई। मंगलवार देर शाम यह रकम संबंधित जिलों को स्थानांतरित कर दी गई। फडणवीस ने कहा कि सरकार ने पहले ही 8 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेज दिए थे, जिससे अब तक करीब 40 लाख किसानों को सहायता राशि मिल चुकी है।
यह भी पढ़े -प्रधानमंत्री मोदी 29 अक्टूबर को इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 में मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को करेंगे संबोधित
मंत्रिमंडल की बैठक में मौजूद रहे एक मंत्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि सरकार जल्द से जल्द हर पीड़ित किसान तक मदद पहुंचाना चाहती है। इस मंत्री ने कहा कि आगामी 15 नवंबर तक सरकार सभी बाढ़ग्रस्त किसानों को मुआवजा दे देगी। जैसे-जैसे जिलों की सूची प्राप्त होती जाएगी, वैसे-वैसे मंजूरी दी जाएगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ और अतिवृष्टि से तबाह हुए किसानों के लिए 31 हजार 628 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है।
Created On :   28 Oct 2025 8:59 PM IST












