Mumbai News: ब्लिंकिट और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में काम करने वाले मजदूरों की जांच हो - किरीट सोमैया

ब्लिंकिट और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में काम करने वाले मजदूरों की जांच हो - किरीट सोमैया
  • नियमों को लेकर भाजपा नेता ने श्रम मंत्री को लिखा पत्र
  • सोमैया ने पत्र में क्या लिखा

Mumbai News. महाराष्ट्र के वरिष्ठ भाजपा नेता किरीट सोमैया ने राज्य के श्रम मंत्री आकाश फुंडकर को पत्र लिखकर ब्लिंकिट जैसे दर्जनों ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स में काम करने वाले मजदूरों के दस्तावेजों की जांच की मांग की है। सोमैया ने राज्य के श्रम मंत्री आकाश फुंडकर को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि ब्लिंकिट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़े कई डिलीवरी बॉय बिना वैध कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और बीमा के सड़कों पर दो पहिया वाहन दौड़ा रहे हैं, जिससे आम जनता की सुरक्षा खतरे में है। सोमैया ने कहा कि डिलीवरी करने वाले ये लोग अवैध दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर डिलीवरी बॉय घुसपैठी, बांग्लादेशी रोहिंग्या हैं।

सोमैया ने पत्र में क्या लिखा

मुंबई और ठाणे की सड़कों पर बड़ी संख्या में डिलीवरी बॉय बिना हेलमेट, बीमा या गाड़ी के वैध कागजात के न होते हुए भी दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार ये ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। सोमैया ने आरोप लगाया कि जिन कंपनियों के लिए ये डिलीवरी बॉय काम करते हैं, उन कंपनियों ने इनके कागजातों की कोई जांच पड़ताल नहीं की है। साथ ही कंपनियां इन मजदूरों को प्रोविडेंट फंड (पीएफ) भी नहीं देती हैं। सोमैया ने कहा कि मुलुंड में मेरे घर के पास भी एक ऐसे ही अवैध तरीके से ब्लिंकिट का स्टोर चल रहा है, जिसमें अवैध रूप से मजूदरों से काम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने इस संबंध में श्रम मंत्री आकाश फुंडकर से बात कर इसकी जांच करने की मांग की है। सोमैया ने कहा कि फुंडकर ने उन्हें अवैध ऑनलाइन स्टोर पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Created On :   26 Oct 2025 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story