Mumbai News: कांदिवली की रिहायशी इमारत में आग, 8 लोग हुए धुएं से प्रभावित, 3 आईसीयू में भर्ती

कांदिवली की रिहायशी इमारत में आग, 8 लोग हुए धुएं से प्रभावित, 3 आईसीयू में भर्ती
  • कांदिवली-पश्चिम स्थित 16 मंजिला अग्रवाल रेसीडेंसी नामक रिहायशी इमारत में आग
  • फैले धुएं से 8 लोग प्रभावित हो गए

Mumbai News. रविवार सुबह पौने आठ बजे कांदिवली-पश्चिम स्थित 16 मंजिला अग्रवाल रेसीडेंसी नामक रिहायशी इमारत में भयंकर आग लग गई। आग से फैले धुएं से 8 लोग प्रभावित हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से तीन लोगों की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। जबकि पांच लोगों को इलाज करके घर भेज दिया गया है। मुंबई मनपा के आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक आग अग्रवाल रेसीडेंसी की दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 205 में लगी थी।

इससे इमारत में धुआं फैल गया। आग की सूचना के बाद पहुंचे दमकल विभाग के जवानों ने इमारत में फंसे कोठारी परिवार के आठ सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक धुएं में दम घुटने की वजह से चिंतन अभय कोठारी (45), ख्याती चिंतन कोठारी (42) और ज्योति अभय कोठारी (66) को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जबकि पार्थ कोठारी (36), आयरा कोठारी (6), प्रंज पार्थ कोठारी (3) और महावीर चिंतन कोठारी (7) को इलाज के बाद भेज दिया गया है।

Created On :   26 Oct 2025 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story