- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फलटण मामले के विरोध में डॉक्टरों का...
Mumbai News: फलटण मामले के विरोध में डॉक्टरों का सोशल मीडिया आंदोलन, 3 घंटे में दो लाख डॉक्टरों ने सीएम के एक्स अकाउंट पर लिखा

- विरोध में डॉक्टरों का सोशल मीडिया आंदोलन
- मुख्यमंत्री के एक्स अकाउंट पर 3 घंटे में दो लाख डॉक्टरों ने लिखा
Mumbai News. फलटण में महिला डॉक्टर की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ रहा है। इस आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट और डॉक्टरों ने सोशल मीडिया पर आंदोलन शुरू किया है। इस आंदोलन में डॉक्टरों के विभिन्न संगठनों के आह्वान पर रविवार को महज तीन घंटे में मेडिकल स्टूडेंट सहित दो लाख डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पालक मंत्री शंभुराज देसाई और सातारा पुलिस के एक्स अकाउंट पर पोस्ट के जरिये अपने गुस्से का इजहार किया और पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की है।
सरकारी मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन सेंट्रल मार्ड, बीएमसी मार्ड, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की महाराष्ट्र इकाई, आईएमए-ज्यूनियर डॉक्टर नेटवर्क सहित विभिन्न संगठनों ने फलटण हादसे को लेकर अपना आंदोलन और तीव्र कर दिया है। शनिवार को काली पट्टी बांधकर रेजिडेंट डॉक्टरों ने फलटण हादसे की कड़ी निंदा की थी। सेंट्रल मार्ड के महासचिव डॉ. सुयश धावणे ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को पांच करोड़ रुपए की सहायता देने की मांग सरकार से की गई है। आईएमए के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष डॉ. संतोष कदम ने बताया कि सिर्फ डॉक्टर ही नहीं आम लोग भी इस आंदोलन में शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के जरिए हर महिला के लिए सुरक्षा की मांग की गई है।
Created On :   26 Oct 2025 10:09 PM IST












