- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज ठाकरे ने अपने नेताओं से कहा -...
Mumbai News: राज ठाकरे ने अपने नेताओं से कहा - इसके पहले न निकला हो ऐसा मोर्चा

- 1 नवंबर को निकलेगा चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्षी दलों का मोर्चा
- इसके पहले न निकला हो ऐसा मोर्चा
Mumbai News. राज्य में चुनाव आयोग के कथित धांधली के खिलाफ महा विकास अघाड़ी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने 1 नवंबर को मुंबई में विशाल मार्च निकालने का एलान किया है। इसके मद्देनजर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने शनिवार को अपने आवास 'शिवतीर्थ' पर पार्टी के सभी शीर्ष पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में राज ठाकरे ने निर्देश दिया कि यह मोर्चा 'न भूतो न भविष्यति' के आदर्श वाक्य के साथ प्रभावी ढंग से आयोजित किया जाए।
राज ठाकरे ने बैठक में कहा कि यह मार्चो सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सच्चाई के लिए है, और नकली मतदाताओं के लिए नहीं, बल्कि असली मतदाताओं के लिए है। इस मार्च में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की योजना बनाएं।' उन्होंने पदाधिकारियों को "गली ते दिल्ली" मार्च का ध्यान रखने के लिए प्रेरित करने का भी निर्देश दिया है। इस बैठक में मनसे नेता बाला नांदगांवकर, अविनाश अभ्यंकर, अभिजीत पानसे और अन्य नेता मौजूद थे। राज ठाकरे के निर्देश के बाद मनसे नेताओं ने मार्च की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक समेत सभी जिलों में पदाधिकारियों को ज़िम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
Created On :   26 Oct 2025 5:58 PM IST












