- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राहुल गांधी की तर्ज पर आदित्य ठाकरे...
बड़ी रणनीति: राहुल गांधी की तर्ज पर आदित्य ठाकरे करेंगे वोट चोरी का खुलासा, 27 को वर्ली में होगी जनसभा

- 27 अक्टूबर को शिवसेना (उद्धव) की वर्ली में होगी जनसभा
- विपक्ष को अभी से हार दिखने लगी है- पाठक
Mumbai News. महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल मचने वाली है। शिवसेना (उद्धव) नेता और विधायक आदित्य ठाकरे आगामी सोमवार (27 अक्टूबर) को 'वोट चोरी' को लेकर बड़ा खुलासा करने वाले हैं। शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वोट चोरी का ये खुलासा राहुल गांधी की तर्ज पर किया जाएगा, जिन्होंने हाल ही में मतदाता सूची में गड़बड़ी और धांधली को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे। सोमवार को ही उद्धव गुट वर्ली में एक जनसभा का आयोजन कर रहा है। मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव से पहले उद्धव गुट की इस सभा को एक ट्रेलर माना जा रहा है।
आदित्य क्या करेंगे खुलासा?
राऊत ने दावा किया है कि बीएमसी चुनाव से पहले सत्ताधारी पक्ष की ओर से 'वोट कटिंग' और 'फर्जी नाम जोड़ने' का खेल खेला जा रहा है। राऊत ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है और मुंबईकरों के वोट अधिकार को कमजोर करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूरी तैयारी के साथ कई राज्यों में चल रही वोट चोरी का पर्दाफाश सिलसिलेवार सबूतों के साथ किया था, उसी तरह से आदित्य ठाकरे भी उनके विधानसभा क्षेत्र वर्ली समेत मुंबई के अन्य क्षेत्रों में हुई वोट चोरी का पर्दाफाश करेंगे। राऊत ने कहा कि चुनाव आयोग के साथ-साथ भाजपा और उसके सहयोगी दलों को आदित्य ठाकरे के वोट चोरी के खुलासे को ध्यान से देखना चाहिए।
क्या होगा चुनावी शंखनाद?
सोमवार को आदित्य ठाकरे के विधानसभा क्षेत्र वर्ली में होने वाली उद्धव गुट की जनसभा को बीएमसी चुनाव से पहले शंखनाद माना जा रहा है। इस जनसभा में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे, वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहेंगे। बीएमसी चुनाव की तैयारियों के बीच यह जनसभा वर्ली में आयोजित की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक दोनों ठाकरे पिता-पुत्र इस जनसभा के माध्यम से चुनाव आयोग और भाजपा पर मतदाता सूची में बड़ी हेराफेरी के आरोप लगा सकते हैं। वर्ली की यह जनसभा न केवल बीएमसी चुनाव के लिए शिवसेना (उद्धव) का शंखनाद मानी जा रही है, बल्कि राज्य की राजनीति में नए टकराव की शुरुआत भी हो सकती है।
विपक्ष को अभी से हार दिखने लगी है- पाठक
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विश्वास पाठक ने संजय राऊत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अभी से अपनी हार दिख रही है, इसलिए ये लोग ऐसी हरकत कर रहे हैं। पाठक ने कहा कि चुनाव आयोग कई बार विपक्ष से कह चुका है कि वे वोट चोरी जैसे विषय के सबूत दें लेकिन अभी तक विपक्ष कोई सबूत नहीं दे पाया है। राज्य की जनता समझदार है। आगामी चुनाव में भी विपक्ष की विधानसभा चुनाव जैसी स्थिति होने वाली है।
Created On :   24 Oct 2025 7:36 PM IST












