Mumbai News: अगले सप्ताह से विदर्भ दौरे पर एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे करेंगे मराठवाड़ा का दौरा

अगले सप्ताह से विदर्भ दौरे पर एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे करेंगे मराठवाड़ा का दौरा
  • महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर गर्माने वाली है
  • अगले सप्ताह से विदर्भ दौरे पर एकनाथ शिंदे
  • उद्धव ठाकरे मराठवाड़ा का दौरा करेंगे

Mumbai News. महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर गर्माने वाली है। शिवसेना (शिंदे) प्रमुख एवं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अगले सप्ताह से विदर्भ दौरे पर निकलेंगे, वहीं शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे का भी मराठवाड़ा दौरा प्रस्तावित है। दोनों नेताओं के दौरे को आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक शिंदे अपने दौरे में सरकारी योजनाओं की समीक्षा, विकास कार्यों की प्रगति का आकलन और किसानों से संवाद करेंगे। जबकि उद्धव किसानों की स्थिति जानने के लिए मराठवाड़ा का दौरा कर रहे हैं।

शिंदे गुट के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कुछ दिनों पहले विदर्भ में बाढ़ से हालात काफी खराब हो गए थे। जिसको लेकर सरकार के कई अधूरे प्रोजेक्ट हैं जिनकी शिंदे खुद निगरानी करना चाहते हैं। हालांकि शिंदे का विदर्भ दौरा आगामी स्थानीय चुनाव की पृष्ठभूमि से जोड़कर भी देखा जा रहा है। दूसरी ओर मराठवाड़ा में बाढ़ से हालात काफी खराब हो गए थे। यही कारण है कि उद्धव ने मराठवाड़ा का दौरा करने का फैसला किया है। खबर है कि ठाकरे इस दौरे पर पीड़ित किसानों से मुलाकात करेंगे। ठाकरे इस दौरे पर छोटी-छोटी जनसभाएं भी कर सकते हैं। दोनों नेताओं के समानांतर दौरे से राज्य की राजनीतिक हलचल और तेज हो सकती है। इसे शिंदे बनाम ठाकरे शिवसेना की नई जंग का मैदान भी माना जा रहा है

Created On :   23 Oct 2025 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story