Mumbai News: मनसे ने कहा - हमारे दीपोत्सव कार्यक्रम का पर्यटन विभाग ले रहा श्रेय, देसाई बोले - हमें आवश्यकता नहीं

मनसे ने कहा - हमारे दीपोत्सव कार्यक्रम का पर्यटन विभाग ले रहा श्रेय, देसाई बोले - हमें आवश्यकता नहीं
  • हमें किसी के दीपोत्सव कार्यक्रम को चुराने की आवश्यकता नहीं - देसाई
  • हमारे दीपोत्सव कार्यक्रम का पर्यटन विभाग ले रहा श्रेय

Mumbai News. मनसे ने राज्य के पर्यटन विभाग पर दादर स्थित छत्रपति शिवाजी पार्क मैदान में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम को अपना बताकर अपनी मार्केटिंग करने का आरोप लगाया है। जबकि मनसे ने दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया है। बुधवार को मनसे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दावा किया कि पार्टी के दीपोत्सव कार्यक्रम का वीडियो बनाकर महाराष्ट्र पर्यटन अपनी मार्केटिंग कर रहा है। लेकिन पर्यटन विभाग ने अपने सोशल मीडिया पेज पर मनसे का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। जबकि पिछले 13 साल से मनसे की ओर से छत्रपति शिवाजी पार्क मैदान में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मनसे नेता अविनाश अभ्यंकर ने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम का श्रेय महाराष्ट्र पर्यटन ले रहा है। लेकिन पर्यटन विभाग को बड़ा दिल दिखाते हुए अपने विज्ञापन में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के नाम का उल्लेख करना चाहिए था।

इस पर पटलवार करते हुए प्रदेश के पर्यटन मंत्री शंभुराज देसाई ने छत्रपति संभाजीनगर में कहा कि महाराष्ट्र पर्यटन विभाग की ओर से किसी का दीपोत्सव कार्यक्रम चुराने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल (एमटीडीसी) की तरफ से मनसे से भी अच्छा दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। फिर यदि एमटीडीसी की तरफ से सोशल मीडिया पेज पर किसी दीपोत्सव कार्यक्रम का वीडियो साझा किया गया है तो उसकी जांच की जाएगी। इसके बाद सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   22 Oct 2025 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story