- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र की मतदाता सूची में 1...
Mumbai News: महाराष्ट्र की मतदाता सूची में 1 करोड़ फर्जी वोटर, शाह यहीं से शुरू करें सफाई अभियान- राऊत, उद्धव बोले - हमने पकड़ी चोरी

- हमने भाजपा की वोट चोरी पकड़ी- उद्धव ठाकरे
- चार दिन में साढ़े छह लाख वोटर कैसे जुड़े
- चोरों को तड़ीपार करने के लिए मराठी-गैरमराठी साथ आएं- उद्धव
Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत ने महाराष्ट्र की मतदाता सूची में कथित हेरफेर को लेकर भाजपा और शिवसेना (शिंदे) पर जोरदार हमला बोला है। राऊत ने कहा कि राज्य की मतदाता सूची में एक करोड़ फर्जी वोटर शामिल हैं और यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घुसपैठियों को देश से बाहर करने की बात करते हैं। लेकिन शाह को यह अभियान फर्जी मतदाता के रूप में महाराष्ट्र में जुड़े घुसपैठियों को पहले बाहर कर शुरू करना होना। उधर शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को लगता था कि उनकी वोट चोरी नहीं पकड़ी जाएगी, लेकिन हमने उनकी इस वोट चोरी को पकड़ लिया है।
चार दिन में साढ़े छह लाख वोटर कैसे जुड़े?
राऊत ने सवाल उठाया कि विधानसभा चुनाव के बाद सिर्फ चार दिनों में साढ़े छह लाख नए मतदाता कैसे जोड़ दिए। ये लोग कहां से आए? राऊत ने कहा कि अगर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घुसपैठियों को ढूंढना चाहते हैं, तो उन्हें इन महाराष्ट्र के फर्जी वोटरों से शुरुआत करनी चाहिए। राऊत ने दावा किया कि इन एक करोड़ फर्जी वोटरों को भाजपा और शिंदे गुट ने मतदाता सूची में जबरन शामिल किया है। इसको लेकर हमने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। इसलिए इस मुद्दे को जोर शोर से उठाने के लिए हमने 1 नवंबर को महाराष्ट्र चुनाव आयोग के खिलाफ सर्वदलीय मोर्चा निकालने का फैसला किया है। जिसमें विपक्ष के सभी दल शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अगर मतदाता सूची में ही घोटाला होगा, तो चुनाव निष्पक्ष कैसे हो सकते हैं? यह मुद्दा अब पूरे देश का है।
चोर ही सबूत मांग रहा है
राऊत ने आरोप लगाया कि जब विपक्ष ने चुनाव आयोग को साक्ष्य सौंपे और कार्रवाई की मांग की, तो आयोग ने और सबूत मांगे। इस पर राऊत ने कहा कि चोर ही अब और सबूत मांग रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में 46 लाख नए वोटर्स सिर्फ एक ही पार्टी को कैसे वोट दे सकते हैं। क्या बाकी दल चुनाव नहीं लड़ रहे थे? राऊत ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि हम सवाल आयोग से पूछते हैं, जवाब भाजपा के नेता देते हैं।
चोरों को तड़ीपार करने के लिए मराठी-गैरमराठी साथ आएं- उद्धव
उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपने आवास मातोश्री पर पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में चोरी करके जीतने वालों को लगता था कि उनकी चोरी नहीं पकड़ी जाएगी। लेकिन हमने उनकी चोरी पकड़ ली है। ठाकरे ने कहा कि चोरों को तड़ीपार करने के लिए अब मराठियों के साथ गैर मराठियों को भी साथ आना होगा। महाराष्ट्र में किसी को भी तानाशाही नहीं चाहिए। ठाकरे ने कहा कि हमें दोबारा सत्ता में आने के लिए भगवा फहराना होगा।
Created On :   20 Oct 2025 9:05 PM IST