Mumbai News: दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ 31 अक्टूबर तक प्राइवेट फॉर्म भरने की मोहलत

दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ 31 अक्टूबर तक प्राइवेट फॉर्म भरने की मोहलत
  • 31 अक्टूबर 2025 तक प्राइवेट फॉर्म भरने की छूट
  • प्रति विद्यार्थी 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थियों का ऑनलाइन नामांकन

Mumbai News. दसवीं और बारवीं की परीक्षा देने के इच्छुक विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के साथ 31 अक्टूबर 2025 तक प्राइवेट फॉर्म भरने की छूट दी गई है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक प्रति विद्यार्थी 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थियों का ऑनलाइन नामांकन किया जा सकता है। विलंब शुल्क भुगतान की दो छायाप्रतियों के साथ आवेदन में दर्ज किए गए स्कूल या जूनियर कॉलेज में जाकर विद्यार्थियों को आवेदन से जुड़े दस्तावेज जमा कराने होंगे। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि प्राइवेट फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा। ऑफ लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mahahsscboard.in के जरिए ही करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए विद्यार्थियों, स्कूल, जूनियर कॉलेजों को विभागीय बोर्ड से संपर्क करने को कहा गया है।

आवेदन से पहले विद्यार्थियों को लीविंग सर्टिफिकेट या इसके न होने पर दूसरी प्रति के साथ प्रतिज्ञापत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट आकार की फोटो स्कैन कर अपलोड के लिए तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। पात्र विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही एनरोलमेंट सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इसके बाद विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क भरने और छानबीन के लिए दिए गए मूल दस्तावेज संबंधी स्कूल, जूनियर कॉलेज से वापस लेने को कहा गया है। बता दें कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बारहवीं की लिखित परीक्षा मंगलवार 10 फरवरी 2026 से बुधवार 18 मार्च 2026 तक जबकि मौखिक और प्रायोगिक परीक्षा 23 जनवरी 2026 से सोमवार 9 फरवरी 2026 के बीच होगी। वहीं दसवीं की लिखित परीक्षाएं शुक्रवार 20 फरवरी 2026 से बुधवार 18 मार्च 2026 जबकि मौखिक और प्रायोगिक परीक्षाएं 2 फरवरी 2026 से 18 फरवरी 2026 के बीच होगी।

Created On :   20 Oct 2025 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story