- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्थानीय चुनावों को लेकर शिवसेना...
Mumbai News: स्थानीय चुनावों को लेकर शिवसेना शिंदे की रणनीति तैयार, युवाओं के हाथ में नेतृत्व देने की तैयारी

- युवाओं के हाथ में नेतृत्व देने की तैयारी में शिंदे
- वोट बैंक में मजबूती की रणनीति
Mumbai News. महाराष्ट्र में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक हलचलें तेज होती जा रही हैं। सत्ता में काबिज शिवसेना (शिंदे) ने अब इन चुनावों को लेकर अपनी रणनीति का खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी की योजना है कि इस बार युवाओं को नेतृत्व में प्राथमिकता दी जाए और उन्हें सीधे मैदान में उतारा जाए। यह रणनीति शहरी और ग्रामीण दोनों स्तरों पर पार्टी की पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इसका ट्रेलर शनिवार को उस समय देखने को मिला जब शिंदे गुट के सांसद श्रीकांत शिंदे ने कई वरिष्ठ नेताओं के होते हुए चुनाव की तैयारियों की बैठक की अध्यक्षता की थी।
युवा नेतृत्व पर भरोसा
पार्टी नेतृत्व का मानना है कि युवा चेहरों के माध्यम से बदलाव और विकास का संदेश जनता तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सकता है। शिंदे गुट के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक पार्टी को ताजगी, ऊर्जा और नए विचारों की जरूरत है। स्थानीय समस्याओं को समझने और डिजिटल युग में संवाद स्थापित करने में युवा आगे हैं। इसलिए सभी स्तरों पर संगठन में बदलाव के संकेत भी पार्टी की ओर से दिए गए हैं। जल्द ही स्थानीय स्तर पर आगामी चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी देने की कवायद चल रही है।
वोट बैंक में मजबूती की रणनीति
उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख एकनाथ शिंदे पहले ही कई मौकों पर यह स्पष्ट कर चुके हैं कि पार्टी केवल सत्ता नहीं, बल्कि जनता से जुड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपेगी। आगामी चुनाव में 'नया नेतृत्व, नया उत्साह' रणनीति का मूल मंत्र होगा। शिंदे गुट ने विपक्ष को घेरने की भी तैयारी तेज कर दी है। शिंदे गुट यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि स्थानीय स्तर पर विपक्ष की आलोचना का जोरदार जवाब युवा चेहरों के जरिए ही दिया जाए।
Created On :   19 Oct 2025 10:24 PM IST