Mumbai News: मनपा के कर्मियों को 31 हजार मिलेगा बोनस, ठाणे मनपा कर्मियों को 24 हजार 500 रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे

मनपा के कर्मियों को 31 हजार मिलेगा बोनस, ठाणे मनपा कर्मियों को 24 हजार 500 रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे
  • नवी मुंबई मनपा कर्मियों को मिलेंगे 34 हजार 500 रुपए
  • उपमुख्यमंत्री तथा नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने की घोषणा

Mumbai News. दीपावली त्यौहार के मौके पर मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई मनपा के कर्मियों को सानुग्रह अनुदान (बोनस) दिया जाएगा। मुंबई मनपा और बेस्ट के कर्मियों को 31 हजार रुपए सानुग्रह अनुदान प्रदान किया जाएगा। जबकि ठाणे मनपा के कर्मियों को 24 हजार 500 रुपए और नवी मुंबई मनपा के कर्मियों को 34 हजार 500 रुपए सानुग्रह अनुदान मिल सकेगा। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री तथा नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने यह घोषणा की है। उपमुख्यमंत्री ने तीनों मनपा के आयुक्तों को सानुग्रह अनुदान की राशि तत्काल कर्मियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। राज्य में मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई समेत सभी महानगर पालिकाओं के चुनाव जनवरी 2026 में होंगे। इसके पहले उपमुख्यमंत्री ने मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई तीन मनपा के कर्मियों को सानुग्रह अनुदान की सौगात दी है।

मुंबई मनपा के कर्मियों को ऐसे मिलेगा सानुग्रह अनुदान

1) मनपा अधिकारी और कर्मचारी - 31 हजार रुपए

2) अनुदान प्राप्त निजी प्राथमिक स्कूल शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी 31 हजार रुपए

3) मनपा के प्राथमिक स्कूल और अनुदान प्राप्त निजी प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक सेवक- 31 हजार रुपए

4) माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी (अनुदानित/ गैर अनुदानित)- 31 हजार रुपए

5) माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक सेवा (अनुदानित/ गैर अनुदानित)- 31 हजार रुपए

6) अध्यापक विद्यालय के व्याख्याता (प्रोफेसर) / शिक्षकेतर कर्मचारी-(अनुदानित/ गैर अनुदानित)- 31 हजार रुपए

7) अध्यापक विद्यालय के शिक्षा सेवक (पूर्णकालिक)(अनुदानित/ गैर अनुदानित)- 31 हजार रुपए

8) सामाजिक स्वास्थ्य स्वयंसेविका (सीएचवी)- भाऊबीज भेंट- 14 हजार रुपए

9) बालवाड़ी शिक्षिका / सहायिका - भाऊबीज भेंट- 5 हजार रुपए

ठाणे मनपा के कर्मियों को सानुग्रह अनुदान

ठाणे मनपा के कर्मियों को 24 हजार 500 रुपए सानुग्रह अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसका लाभ ठाणे मनपा के 9 हजार 221 कर्मियों को हो सकेगा। पिछले साल ठाणे मनपा के कर्मियों को दीपावली पर 24 हजार रुपए का सानुग्रह अनुदान दिया गया था।

1) ठाणे मनपा के कर्मी - 6059

2) शिक्षा विभाग के कर्मी - 774

3) परिवहन विभाग के स्थायी कर्मी- 1400

4) मनपा के सीधी भर्ती वाले ठेका कर्मी और अन्य 988 कर्मियों

नवी मुंबई के कर्मियों को सानुग्रह अनुदान

नवी मुंबई मनपा के 34 हजार 500 रुपए कर्मियों को सानुग्रह अनुदान देने का निर्णय लिया गया है।

1) नवी मुंबई मनपा के अधिकारी और कर्मचारी - 34 हजार 500 रुपए

2) प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक - 34 हजार 500 रुपए

3) नकद मानधन, न्यूनतम वेतन पाने वाले करार पद्धति से वेतनश्रेणी में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी, दैनिक वेतन वाले स्वास्थ्य सेवक, मानधन पर नियुक्त बालवाडी शिक्षक व सहायिका- 28 हजार 500 रुपए

4) सर्व शिक्षा अभियान व राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत ठेके पर नियुक्त और सरकार से मानधन पाने वाले करार पर नियुक्त ठेका कर्मी - 28 हजार 500 रुपए

5) आशा सेविकाएं (वर्कर)- 18 हजार 500

6) स्वास्थ्य विभाग में कोविड, नॉन कोविड अंतर्गत कार्यरत कर्मी, शिक्षण विभाग में घंटे के आधार पर काम करने वाले प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक कर्मचारी और अंशकालीन निदेशक-18 हजार 500


Created On :   16 Oct 2025 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story