- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जॉब फ्रॉड मामला - आरोपी पूर्व...
Mumbai News: जॉब फ्रॉड मामला - आरोपी पूर्व सीआईएसएफ कांस्टेबल ने 60 लोगों से की थी ठगी

- ठगी के करोड़ो रुपए से बनाई थीं दो मराठी फिल्म
- आरोपी पूर्व सीआईएसएफ कांस्टेबल ने 60 लोगों से की थी ठगी
Mumbai News. लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ो की ठगी को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार आरोपी व पूर्व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कांस्टेबल नीलेश राठोड से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अब तक करीब 60 लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना चुका है और उनसे ठगे गए करोड़ो रुपयों से उसने दो मराठी फिल्में बनाई हैं।
ईओडब्ल्यू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने सरला और बंधू नामक दो मराठी फिल्में बनाई थीं। उसने सान्वी प्रोडक्शन हाउस खोला था। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी सिर्फ रेलवे और इनकम टैक्स जैसे विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ही नहीं बल्कि एमबीबीएस में दाखिला दिलाने, एमपीएससी परीक्षा पास करवाने का झांसा देकर भी कई लोगों से ठगी की है। आरोपी लोगों को लुभाने के लिए उनसे मुंबई के फाइव स्टार होटलों में मिलता था। जांच में यह भी पता चला है कि उसे 2021 में सीआईएसएफ से निकाल दिया गया था क्योंकि उसने वहां आर्थिक हेराफेरी की थी और इसके चलते काफी विवाद भी हुआ था। आरोपी महाराष्ट्र के अकोला का रहने वाला है। ईओडब्लू ने आरोपी राठोड को दिल्ली से करीब 10 दिन पहले गिरफ्तार किया है।
Created On :   16 Oct 2025 9:59 PM IST