Mumbai News: वक्फ बोर्ड की जमीन पर खिलाड़ियों के लिए बनेंगी खेलने की सुविधाएं - माणिकराव कोकाटे

वक्फ बोर्ड की जमीन पर खिलाड़ियों के लिए बनेंगी खेलने की सुविधाएं - माणिकराव कोकाटे
  • बोर्ड की खाली पड़ी जमीनों का होगा इस्तेमाल
  • वक्फ बोर्ड की जमीन पर खिलाड़ियों के लिए बनेंगी खेलने की सुविधाएं
  • वाटर स्पोर्ट्स पर भी हैं खेल विभाग की निगाहें

Mumbai News. सोमदत्त शर्मा। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री माणिकराव कोकाटे ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि राज्य भर में खाली पड़ी वक्फ बोर्ड की अनुपयोगी जमीनों पर खेल से जुड़ी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए वक्फ बोर्ड को मुंबई समेत पूरे राज्य में ऐसी जमीनों को तलाशने को कहा है, जहां पर खिलाड़ियों को खेलने की सुविधाएं दी जा सकती हैं। कोकाटे ने कहा कि राज्यभर में हजारों एकड़ वक्फ की संपत्तियां हैं जो लंबे समय से खाली पड़ी हैं। सरकार का उद्देश्य है कि इन जमीनों का उपयोग खिलाडियों के हित में किया जाए। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसी जगहों पर खेल के मैदान, व्यायामशालाएं, इनडोर स्टेडियम और प्रशिक्षण केंद्र विकसित किए जा सकते हैं। ऐसा करने से राज्य में प्रतिभाओं को तराशा जा सकता है। मंत्री कोकाटे ने बताया कि इस पहल के लिए वक्फ बोर्ड, खेल विभाग और स्थानीय निकायों के बीच समन्वय समिति बनाई जाएगी। साथ ही, प्रत्येक जिले में ऐसी जमीनों की सूची तैयार की जा रही है, जहां खेल से जुड़ी गतिविधियों के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार खेलों के लिए महाराष्ट्र मिशन के तहत ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में खेल के अवसर बढ़ाने पर जोर दे रही है। हमारा लक्ष्य है कि हर जिले में कम से कम एक बहुउद्देशीय खेल परिसर तैयार हो जिसका फायदा राज्य के खिलाड़ियों को हो सके। उन्होंने कहा कि अगर वक्फ की जमीनों का सही उपयोग हुआ तो राज्य के हजारों युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

वाटर स्पोर्ट्स पर भी हैं खेल विभाग की निगाहें

कोकाटे ने कहा कि खेल विभाग मुंबई समेत अन्य शहरों में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि जैसे पवई झील में वाटर स्पोर्ट्स का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए सुरक्षा मानकों को भी परखा जाएगा। इसके अलावा राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में भी वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए जगहों की खोजबीन चल रही है।

Created On :   16 Oct 2025 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story