- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नवी मुंबई पनवेल
- /
- एक ही परिवार के 5 सदस्य घर में...
Panvel News: एक ही परिवार के 5 सदस्य घर में बेहोश मिले, 1 की मौत, 4 की हालत गंभीर, इलाज जारी

- एक ही परिवार के पांच सदस्य घर में बेहोश अवस्था में मिले
- पिछले तीन दिन से घर का दरवाजा नहीं खुला
Panvel News. तहसील के जावले गांव में गुरुवार को एक ही परिवार के पांच सदस्य घर में बेहोश अवस्था में मिले। प्राथमिक जांच में यह मामला हत्या और आत्महत्या का लग रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले तीन दिन से घर का दरवाजा नहीं खुला था। जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। जब दमकल विभाग ने घर का दरवाजा तोड़ा तो घर के अंदर पांच लोग बेहोश मिले। जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां संतोष बिरा लूहार (22) को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि रमेश बिरा लूहार (23), उनकी पत्नी बसंती और उनके दो छोटे बच्चे आयुष (5) और आर्यन (2) को गंभीर हालत में नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह परिवार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और बीते कुछ महीनों से जावले गांव में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि परिवार ने जानबूझकर कोई कदम उठाया था या फिर उनके खाने या पेय पदार्थ में कोई जहरीला तत्व मिल गया था। फॉरेंसिक जांच के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट हो सकेगा। उलवे पुलिस स्टेशन मामले की जांच कर रही है।
Created On :   24 Oct 2025 4:00 PM IST











