- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नवी मुंबई पनवेल
- /
- मीठी नदी सफाई घोटाले में ईडी ने...
Mumbai News: मीठी नदी सफाई घोटाले में ईडी ने छापेमारी में फ्रीज की 47 करोड़ रुपए की राशि

- विभिन्न बैंक खातों, सावधि जमा और डीमैट खातों में रखी थी गई रकम
- ईडी ने छापेमारी में फ्रीज की 47 करोड़ रुपए की राशि
Mumbai News. मीठी नदी सफाई परियोजना में कथित घोटाले के मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जुलाई की छापेमारी में 47 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम फ्रीज की है। आरोपियों से संबंधित ठिकानों पर की गई छापेमारी के दौरान पता चला था कि यह रकम विभिन्न बैंक खातों, सावधि जमा और डीमैट खातों में रखी गई थी। इसके अतिरिक्त छापेमारी के दौरान कुछ डिजिटल उपकरण, अचल संपत्तियों से संबंधित रिकॉर्ड तथा कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, जो पीएमएलए (धन शोधन कानून) के अंतर्गत आगे की कार्रवाई के लिए महत्वपूर्ण हैं।
ईडी अधिकारीयों के अनुसार जांच में पता चला कि मीठी नदी की गाद निकालने से संबंधित कार्यों में ठेकेदारों ने बीएमसी के एसडब्ल्यूडी (स्टॉर्म वाटर ड्रेन) विभाग के अधिकारियों और अन्य के साथ मिलीभगत कर गंभीर अनियमितताएं की हैं। जांच में यह भी सामने आया कि ठेकेदारों ने भूमि मालिकों से फर्जी एमओयू और संबंधित ग्राम पंचायतों की झूठी एनओसी पेश की थी। जांच के दौरान मिले साक्ष्य और तलाशी के दौरान मिली जानकारी से पता चला कि बीएमसी के अधिकारियों ने 2021-2022 में मीठी नदी की गाद निकालने के टेंडर में सिल्ट पुशर और मल्टी पर्पज एम्फीबियस पोंटून मशीनों की खरीदी और उपयोग में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आर्थिक लाभ उठाया था। आरोप है कि इसमें बीएमसी अभियंताओं को रिश्वत के तौर पर लाखों रुपए मिले। 6 जून 2025 और 31 जुलाई को ईडी ने ठेकेदारों और अधिकारियों से संबंधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी।
Created On :   2 Aug 2025 9:51 PM IST