Mumbai News: अब मुंबई क्राइम ब्रांच के रडार पर है दाऊद इब्राहिम के ड्रग्स कारोबार के हैंडलर का भाई

अब मुंबई क्राइम ब्रांच के रडार पर है दाऊद इब्राहिम के ड्रग्स कारोबार के हैंडलर का भाई
  • सांगली की करोड़ों की ड्रग्स फैक्ट्री मामला
  • मैसूर ड्रग्स फैक्ट्री की जांच भी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई
  • मुंबई क्राइम के रडार पर बड़े खिलाड़ी
  • क्राइम ब्रांच ने साहिल शेख के खिलाफ जारी किया लुकआउट सर्कुलर

Mumbai News. दिवाकर सिंह मुंबई क्राइम ब्रांच ने सांगली में पकड़ी गई 256 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री के मामले में डी गैंग से कई और गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में दाऊद इब्राहिम के भारत में ड्रग्स कारोबार के हैंडलर मोहम्मद सलीम शेख को गिरफ्तार करने पर अब उसका भाई मुंबई क्राइम ब्रांच के रडार पर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच ने मोहम्मद सलीम शेख के भाई साहिल शेख के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर(एलओसी) जारी कर दिया है। क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साहिल भी डी गैंग के ड्रग्स कारोबार से जुड़ा हुआ है और भारत में रहकर सलीम डोला और अपने भाई सलीम के इशारे पर काम करता है। सांगली ड्रग्स फैक्ट्री मामले में साहिल के शामिल होने और उसके भारत में ही होने के सुराग मिले हैं। इसको देखते हुए एलओसी जारी किया गया है।


सूत्रों के मुताबिक, सलीम शेख जहाँ दुबई में बैठकर डी गैंग के ड्रग्स कारोबार को भारत में हैंडल करने का काम करता था, वहीं उसका भाई साहिल भारत में रहकर सलीम डोला और अपने बड़े भाई के इशारे पर ड्रग्स पेडलरों को सप्लाई करने के लिए ड्रग्स डिस्ट्रीब्यूट करने का काम करता था। सूत्रों की माने तो सलीम जहाँ डी गैंग के ड्रग्स कारोबार का हैंडलर था, वही साहिल यहाँ रहकर ड्रग्स फैक्ट्रियों की सुपरवाइज करने की भूमिका निभाता था। सलीम और साहिल दोनों मुंबई के डोंगरी इलाके के रहने वाले हैं, लेकिन अगस्त 2023 में उसके दुबई भागने के बाद भाई साहिल और उसके परिवार के अन्य लोग कहाँ छिपे हैं, क्राइम ब्रांच पता लगाने में जुटी है।

एलओसी आमतौर पर तब जारी होता है, जब किसी व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक जाँच चल रही हो। इसके जारी होने पर व्यक्ति को हवाई अड्डों, बंदरगाहों या अन्य सीमाओं पर रोका जा सकता है, ताकि उसे देश से बाहर जाने से रोका जा सके। वहीं दूसरी तरफ मैसूर ड्रग्स फैक्ट्री में भी आरोपी सलीम शेख का नाम सामने आने के बाद इस मामले की जांच साकीनाका पुलिस से मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है। साकीनाका पुलिस ने इस ड्रग्स फैक्ट्री का जुलाई 2025 में भंडाफोड़ किया था और 400 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की थी। मोहम्मद सलीम शेख इसमें भी आरोपी था, क्योंकि इसका हैंडलर भी वही था। इस मामले में साकीनाका पुलिस ने जांच में कई चौकाने वाले खुलासे किये थे। इस ड्रग्स फैक्ट्री का सुराग पालघर में अप्रैल 2025 में पकड़ी गई ड्रग्स फैक्ट्री के बाद हुआ था।

Created On :   24 Oct 2025 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story