कैसा ये इश्क है !: ब्रेकअप से तिलमिलाए युवक ने युवती पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला और कर ली खुदकुशी

ब्रेकअप से तिलमिलाए युवक ने युवती पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला और कर ली खुदकुशी

Mumbai News. 10 साल तक एक दूसरे से प्यार करने वाले जब एक दूसरे से खफा हो गए तो बात इतनी बिगड़ी कि दरिंदगी में बदल गई। इस दर्दनाक वारदात में प्रेमी ने प्रेमिका पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। इसके बाद उसने खुद मौत को गले लगा लिया। कलाचौकी इलाके में शुक्रवार को हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया। युवक ने प्रेमिका पर चाकू से कई वार किए, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। बात सिर्फ इतनी थी कि 8 दिन पहले किसी विवाद के चलते युवती ने सोनू बरई नामक से ब्रेकअप कर लिया था, लेकिन सोनू को ये नागवार गुजरा था।


24 वर्षीय सोनू बरई ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। फिर खुद पर हमला कर खुदकुशी कर ली। ब्रेकअप से नाराज सोनू मानसिक रूप से परेशान था और बदले की भावना में झुलस रहा था।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे, दोनों की मुलाकात दिग्विजय मिल, दत्ताराम लाड मार्ग के पास हुई। इस दौरान सोनू अपने साथ रसोई का चाकू लेकर आया था। वो युवती से फिर रिश्ता जोड़ने का दबाव बना रहा था, लेकिन उसने साफ इंकार कर दिया।


ना सुनते ही सोनू आपा खो बैठा, उसने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवती किसी तरह पास के क्लिनिक पहुंची, लेकिन सोनू उसका पीछा करते हुए अंदर जा घुसा और वहां भी ताबड़तोड़ उसपर वार करता रहा। इसके बाद उसने उसी चाकू से खुद का गला रेत आत्महत्या कर ली।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवती को गंभीर हालत में जेजे अस्पताल ले जाया गया। वहीं सोनू को केईएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


जांच में सामने आया है कि सोनू को शक था कि युवती किसी और से मिल रही है। इसी शक को लेकर दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव और झगड़े चल रहे थे।

इस मामले की पुष्टि करते हुए जोन 4 की डीसीपी रागसुधा आर ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है। युवती का बयान उसकी हालत स्थिर होने के बाद दर्ज किया जाएगा।

फिलहाल कालाचौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों परिवारों और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि वारदात की असली वजह सामने आ सके।


प्यार से शुरू हुआ रिश्ता जब शक और गुस्से में बदल गया, तो अंजाम दर्दनाक हुआ। मुंबई पुलिस अब इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है।

Created On :   24 Oct 2025 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story