Navi Mumbai: नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अक्टूबर में होगा उद्घाटन

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अक्टूबर में होगा उद्घाटन
  • दिसंबर से विमान सेवाएं हो सकती हैं शुरू
  • हवाई अड्‌डे के तकनीकी कार्य चल रहे

New Mumbai News नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन अक्टूबर में होगा और दिसंबर से विमान सेवाएं शुरू होंगी। सिडको के प्रबंध निदेशक विजय सिंघल ने बताया कि हवाई अड्डे के कुछ तकनीकी कार्य अभी चल रहे हैं, जो अगले एक महीने में पूरे कर लिए जाएंगे। हालांकि इसके पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हवाई अड्डे का शुभारंभ सितंबर में होने के संकेत दिए थे।

सिंघल ने बताया कि हवाई अड्डे पर उड़ान सेवा शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की अनुमति आवश्यक है। एयरोड्राम लाइसेंस, रनवे की गुणवत्ता, सुरक्षा उपाय, बुनियादी ढांचे का विकास, एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, अग्निशमन प्रणाली, सुरक्षा कर्मी, सीमा शुल्क और इमिग्रेशन के साथ-साथ पर्यावरणीय मानकों के लिए अधिकारिक प्रमाणपत्र अनिवार्य है।

आने वाले कुछ दिनों में यह प्रमाणपत्र प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद ‘ऑपरेशनल रेडिनेस एंड एयरपोर्ट ट्रायल्स’ (ओआरएटी) प्रक्रिया पूरी करने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा। इसलिए हवाई अड्डे का उद्घाटन अब अक्टूबर में किया जाएगा। सिंघल ने कहा कि नवी मुंबई हवाई अड्डे से यात्री परिवहन सेवाएं दिसंबर के मध्य तक शुरू हो जाएगी।

Created On :   22 Aug 2025 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story