New Delhi News: बाणगंगा तट पर भी शुरू होगी आरती!, मंत्री रावल और चिदानंद सरस्वती के बीच चर्चा

बाणगंगा तट पर भी शुरू होगी आरती!, मंत्री रावल और चिदानंद सरस्वती के बीच चर्चा
  • महाराष्ट्र के मंत्री रावल और चिदानंद सरस्वती के बीच हुई चर्चा
  • मुंबई के बाणगंगा तट पर भी शुरू होगी आरती!

New Delhi News. ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने मुंबई में समुद्र तट एवं बाणगंगा के पावन तटों पर आरती शुरू करने को लेकर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री जय कुमार रावल के साथ चर्चा की है। इस दौरान मंत्री रावल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इकोनॉमी और इकोलॉजी दोनों के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बाणगंगा जैसी प्राचीन जल धराेहरें हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं, जो हमें जल, जीवन और परंपरा की गहराई का बोध कराती हैं। इनका संरक्षण पर्यावरणीय दृष्टि से तो जरूरी है, साथ ही भावी पीढ़ियों को हमारी परंपराओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम भी है।

चिदानंद सरस्वती और जय कुमार रावल के बीच यह चर्चा ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में हुई, जहां आरती में शामिल होने रावल परिवार पहुंचा था। सरस्वती ने कहा कि मुंबई में समुद्रतट एवं बाणगंगा जैसे पवित्र जल स्थलों पर आरती के शुभारंभ से जन जागरण, जल संरक्षण और पर्यावरण के क्षेत्र में एक महान क्रांति हो सकती है। बाणगंगा और समुद्र तटों पर आरती शुरू करने से लोगों में जलस्त्रोतों के प्रति आस्था और जागरूकता दोनों ही बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सागर सेवा संकल्प के रूप में हम एक शुरूआत कर सकते हैं।

भारत के समुद्र तट सिर्फ आर्थिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, धार्मिक और पर्यावरणीय दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। बता दें कि बाणगंगा, मुंबई के मालाबार हिल में स्थित एक पवित्र तीर्थ स्थल है। यह सदियों से साधु-संतों और श्रद्धालुओं के लिए तप और स्नान का पवित्र स्थान रहा है, परंतु आज शहरीकरण और जनसंख्या के दबाव में इसके जल की पवित्रता खतरे में है।

Created On :   23 May 2025 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story