बीएमसी चुनाव: सीट बंटवारे को लेकर उद्धव ने राज ठाकरे से की मुलाकात, दो घंटे तक हुई चर्चा

सीट बंटवारे को लेकर उद्धव ने राज ठाकरे से की मुलाकात, दो घंटे तक हुई चर्चा
  • मराठी बहुल क्षेत्रों में ज्यादा फोकस करने पर हुई चर्चा
  • सीट बंटवारे को लेकर उद्धव ने राज ठाकरे से की मुलाकात

Mumbai News. मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव की तैयारियां तेज होने के बीच गुरूवार को महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिली। शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आगामी बीएमसी चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ सीट बंटवारे को लेकर मुलाकात की। खबर है कि इस मुलाकात में सीट बंटवारे के साथ-साथ उन मराठी बहुल क्षेत्रों का दोनों ही नेताओं ने करीब दो घंटे तक मंथन किया। सूत्रों के मुताबिक यह मुलाकात बेहद गोपनीय रखी गई थी और इसमें दोनों नेताओं के साथ उनके चंद करीबी रणनीतिकार मौजूद थे।

पुराना रिश्ता, नई राजनीति

राजनीतिक हलकों में इस बैठक को ठाकरे परिवार के दो धुरंधरों की संभावित नजदीकी के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि दोनों ही दलों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीएमसी पर अपनी पकड़ मजबूत रखने के लिए दोनों दल साझेदारी के फॉर्मूले पर सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। बैठक से जुड़े सूत्रों का दावा है कि दोनों नेताओं ने बीएमसी में भाजपा को कड़ी चुनौती देने की रणनीति पर बात की। इसके साथ ही मराठी बहुल क्षेत्रों की पहचान की गई है, जहां ज्यादा जोर लगाकर चुनाव लड़ना है। शिवसेना (उद्धव) चाहती है कि मनसे उसके साथ गठबंधन में आए ताकि मराठी वोट एकजुट रह सकें। जबकि मनसे अपने प्रभाव वाले इलाकों में सम्मानजनक सीटों की मांग कर रही है। सीट बंटवारे में इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा जैसे जिस क्षेत्र में जिस दल की ताकत ज्यादा है, उस क्षेत्र में उसी दल को सीट बंटवारे में वरीयता दी जाए।

मुलाकात से राजनीतिक तापमान बढ़ा

उद्धव और राज के एक साथ आने की कवायद ऐसे वक्त में शुरू हुई है जहां शिवसेना में विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने में जुटे हैं। दूसरी ओर राज ठाकरे लगातार अपने संगठन को एक्टिव मोड में ला रहे हैं। हालांकि सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय में अभी समय लगेगा लेकिन अगर दोनों दल एक साथ चुनाव लड़ने का ऐलान करते हैं तो मुंबई की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

Created On :   27 Nov 2025 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story